(Source: Poll of Polls)
Fact Check: कोरोना संकट के चलते क्या आपके हर WhatsApp मैसेज की जासूसी कर रही है सरकार?
WhatsApp ने हाल ही में गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक साथ कई लोगों को भेजने वाले मैसेज को सीमित कर दिया था. इस सुविधा को पांच बार से घटाकर एक बार कर दिया गया था.
नई दिल्ली: जहां कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं वहीं इंटरनेट पर ऐसी खबरें भी पर चल रही हैं कि सरकार आपके हर व्हाट्सऐप मैसेज की जासूसी कर रही है. वहीं अब सरकार के प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो यानि PIB ने इसका फैक्ट चैक कर इसका खुलासा किया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो में बताया गया कि सरकार की आपके हर मैसेज पर नजर है. आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो एक टिक दिखता है.,जब ये मैसेज सामने वाले के पास पहुंच जाता है तो दो टिक दिखते हैं, वहीं अगर रिसिवर उस मैसेज को पढ़ लेता है तो ये टिक ब्लू हो जाते हैं.
इसके अलावा आगे इस फोटो में लिखा था 1 ब्लू + 2 लाल टिक, मतलब सरकार आपके डेटा की जांच कर रही है. 2 ब्लू + 1 रेड टिक, मतलब सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. 3 लाल टिक (जिसका अर्थ है कि सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है और यूजर को अदालत से समन प्राप्त होगा.
#Fake News Alert !
Messages circulating on Social Media reading 'WhatsApp info regarding √ tick marks' is #FAKE.#PIBFactCheck : No! The Government is doing no such thing. The message is #FAKE. Beware of rumours! pic.twitter.com/GAGEnbOLdY — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 7, 2020
वहीं भारत सरकार के प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने इसे पूरी तरह गलत बताया है. PIB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी फोटो की पुष्टी करते हुए इस फोटो को शेयर किया है और बताया है कि ये सारी जानकारी पूरी तरह गलत है. सरकार द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि व्हाट्सएप इन दिनों फर्जी सूचना फैलाने के सबसे आसान तरीकों में से एक बन गया है और कोविड -19 मामलों के बढ़ने के साथ, इस प्लेटफॉर्म को फर्जी खबरों से बचाने और गलत जानकारी देना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है. इसलिए व्हाट्सएप ने अपने फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड मैसेज को सीमित कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: Twitter CEO Jack Dorsey का ऐलान, महामारी से लड़ाई में देगें 1 अरब डॉलर की मदद Airtel, Vodafone, Jio और BSNL दे रहे हैं लॉकडाउन में फ्री टॉकटाइम के साथ कई फायदे