AADHAAR Sim Card Link Status:  मोबाइल सिम लेने के लिए आधार अब जरूरी है. आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं अब यह जानकारी हासिल की जा सकती है. अगर आप इसमें से किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं..


डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP. इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि  कितने सिम आपके नाम पर चल रहे हैं. इस पोर्टल को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जिस वक्त आधार पर फ्रॉड नंबर रजिस्टर्ड कराने के मामले सामने आ रहे थे.


कैसे चेक करें



  • सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.

  • वहां अपना मोबाइल नंबर भरें.

  • इसके बाद आपको एक one time password (OTP) मिलेगा.

  • ओटीपी सब्मिट करने के बाद एक लिस्ट दिखेगी. जिससे आपको पता चल जायेगा कि आखिर आपके आधार पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं.

  • इस लिस्ट में जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसको ब्लॉक कर दीजिए.

  • कंज्यूमर को एक ट्रैकिंग आईडी दी जाएगी, जिससे पता लगाया जा सकेगा कि आधार पर अवैध नंबर इश्यू कराने वाले के खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है?


यह जरूर चेक करना चाहिए कि आपके आधार से कितने सिम रजिस्टर्ड हैं. हो सकता है आपके नाम पर कोई फर्जी सिम चल रहा है. अगर ऐसा है तो आपके परेशानी हो सकती है. आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खोने के बाद नया सिम जारी करा लेते हैं लेकिन पुराने सिम का ध्यान नहीं रखते. ऐसा करना बड़ी गलती है क्योंकि अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है तो पुलिस की जांच आप तक भी पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें: 



Prepaid plans: Jio, Airtel और Vi के 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान, जानें किसका प्लान है बेस्ट


Google Pay FD: अब मिनटों में हो जाएगी FD, यूजर्स को जल्द यह सुविधा देगा Google Pay