क्या आपके फोन की स्क्रीन गंदी हो गई है? साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
दिनभर फोन का इस्तेमाल करने से फोन की स्क्रीन काफी गंदी हो जाती है. अक्सर हम इसे नज़रअंदाज कर देते हैं. लेकन क्या आप जानते हैं आपका गंदा फोन आपको कई बीमारी भी दे सकता है इसलिए समय समय पर अपने फोन को जरूर साफ करते रहना चाहिए.
आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गैजेट हमारा फोन है. खाना खाते वक्त, सफाई करते वक्त, मार्केट में और ऑफिस में हर जगह हम फोन का इस्तेमाल करते हैं. कभी कभी हमारे गंदे हाथ और धूल मिट्टी की वजह से हमारा फोन बहुत गंदा हो जाता है. वैसे फोन को सेफ और साफ रखने के लिए हम कवर और स्क्रीनगार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इतना सब करने के बाद फोन की स्क्रीन गंदी हो जाती है. अगर आपके फोन की स्क्रीन भी गंदी हो गई है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे इसे साफ किया जाए, तो आप घर बैठे अपने फोन की स्क्रीन को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं. आपको हम कुछ खास टिप्स बता रहे हैं आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं
फोन की स्क्रीन साफ करने का तरीका
किसी भी चीज से फोन साफ करने से पहले आपको उसका सही तरीका जानना जरूरी है. जब भी आप अपने फोन की स्क्रीन साफ करें इस बात का ध्यान रखें कि डिस्प्ले को ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर की ओर साफ नहीं करना है. ऐसा करने से फोन में नमी जाने का खतरा हो सकता है. बेहतर होगा कि आप कपड़े या टिशू को गोल-गोल घुमाकर स्क्रीन को साफ करें. इसके अलावा आप जब भी फोन साफ करें ध्यान रखें कि स्क्रीन पर ज्यादा दबाव न पड़े. कई बार जोर से स्क्रीन को रगड़ने या दबाव डालने पर फोन की स्क्रीन डैमेज भी हो सकती है.
मार्केट में मिलने वाले क्लीनिंग लिक्विड का करें इस्तेमाल
फोन साफ करने के लिए इन दिनों मार्केट में कई तरह के क्लीनिग लिक्विड मिल जाते हैं. इससे आप अपने फोन की स्क्रीन साफ कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी कपड़े पर 2-4 बूंदें पानी की डालकर फोन को हल्के हाथ से साफ कर सकते हैं.
वेट वाइप या टिशू पेपर
फोन को साफ करना का अच्छा तरीका है मार्केट में मिलने वाले वेट वाइप या टिशू पेपर. इससे आपका फोन काफी साफ हो जाता है और अगर फोन पर किसी तरह के बैक्टीरिया या कीटाणु हैं तो वो भी इससे साफ हो जाते हैं. कोरोना के वक्त में फोन को आप वेट वाइप से सैनेटाइज कर सकते हैं.
सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें
आप चाहें तो अपने फोन की स्क्रीन साफ करने के लिए माइक्रो-फाइबर के कपड़े का उपयोग कर सकते हैं. ये कपड़ा काफी मुलायम होता है और इससे स्क्रीन पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं आता. आप किसी भी स्क्रीन गार्ड लगाने वाले से ये कपड़ा ले सकते हैं.
टूथपेस्ट से साफ करें फोन की स्क्रीन
अगर आपके फोन पर कुछ स्क्रैच हैं और फोन काफी गंदा है तो आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़ा-सा टूथपेस्ट अपने फोन की स्क्रीन पर लगाएं. इसे कुछ देर तक धीरे-धीरे फोन के डिस्प्ले पर रगड़ते रहें. अब पेस्ट को किसी साफ और मुलायम कपड़े से साफ कर दें. इससे आपके फोन की स्क्रीन चमक जाएगी.