Watch: iPhone और Android यूजर्स से एक ही सामान की अलग-अलग कीमत ले रही Zepto? वीडियो में सामने आई सच्चाई
उबर समेत कई कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि वे आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स से एक ही सर्विस के अलग-अलग दाम वसूलती हैं. अब जेप्टो का भी नाम इनमें जुड़ चुका है. एक वीडियो में इसकी सच्चाई सामने आई है.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन पर एक ही सर्विस के लिए अलग-अलग प्राइस चुका रहे हैं. दरअसल, उबर समेत कई कंपनियों पर आरोप लगे हैं कि वो अपनी एक ही सर्विस के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन से अलग-अलग दाम वसूल रही हैं. अब ताजा मामला जेप्टो से जुड़ा है. जेप्टो की एंड्रॉयड और आईफोन ऐप पर एक ही सामान के अलग-अलग दाम नजर आ रहे हैं. आइये पूरा मामला जानते हैं.
बेंगलुरु की महिला ने किया कंपेयर
बेंगलुरु की एक महिला ने एंड्रॉयड और आईफोन पर जेप्टो के सामान की कीमत का कंपेरिजन किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में महिला ने अपने हाथ में एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन लिया हुआ है. महिला कंपेयर करते हुए दिखा रही है कि आईफोन पर जेप्टो ऐप अंगूर की कीमत 146 रुपये दिखा रही है, वहीं एंड्रॉयड पर यह कीमत 65 रुपये दिख रही है. इसी तरह आईफोन पर जेप्टो शिमला मिर्च की कीमत 69 रुपये दिखा रही है तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर शिमला मिर्च 37 रुपये में मिल रही है. इसी तरह प्याज की कीमतों में भी अंतर देखने को मिल रहा है. महिला ने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा है? अगर सबसे साथ ऐसा हो रहा है तो यह गंभीर मामला है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने की कंपनियों की खिंचाई
वीडियो के कमेंट में यूजर्स जेप्टो की खिंचाई करते हुए दिखे. एक यूजर ने जेप्टो को टैग करते हुए पूछा कि ऐसी चालाकी क्यों की जा रही है? मैं अभी ऐप अनइंस्टॉल कर रहा हूं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर जोमेटो पर ऐसा कंपेरिजन किया जाए तो वहां भी ऐसा ही हाल है. एक और यूजर ने लिखा कि ओला और उबर तो पहले से ही ऐसा कर रही है. इन आलोचनाओं के बीच अभी तक जेप्टो का इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-