Tech Company Job: कोरोना (Corona) महामारी के बाद दुनिया को अब मंदी का डर सताने लगा है. टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों के लिए पिछले 5-6 महीने काफी बुरे रहे हैं. इस बीच गूगल, अमेजन, एपल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और नेटफ्लिक्स समेत टेक जगत की तमाम दिग्गज कंपनियां मंदी से निपटने की तैयारी में लगी हुई हैं. इन कंपनियों ने या तो कर्मचारियों की छांटा है या भर्तियां कम कर दी हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि मंदी के डर से मजबूर टेक कंपनियां क्या कदम उठा रही हैं.
अल्फाबेट/गूगल (Alphabet/Google)
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भर्ती प्रक्रिया धीमी कर दी है. कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने बताया है कि दूसरी तिमाही में गूगल ने भले ही 10 हजार लोगों को भर्ती कर लिया है, लेकिन साल के बचे हिस्से में इस भारती प्रक्रिया को धीमा किया जाएगा. उन्होंने साफ बताया कि अन्य कंपनियों की तरह गूगल के ऊपर भी मंदी का असर पड़ेगा. बता दें, अभी गूगल में 1,64,000 एंप्लॉयज काम कर रहे हैं.
अमेजन (Amazon)
अमेजन दुनिया भर में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों में से एक है. मार्च 2022 तक अमेजन के साथ 16 लाख एंप्लॉयज जुड़े हुए थे. कंपनी ने इस साल अप्रैल में कहा कि उसके पास जरूरत से ज्यादा कर्मचारी हो चुके हैं. कंपनी ने कहा कि महामारी के चलते लीव पर गए कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं, जिससे कुछ ही दिनों में स्टाफ की जो कमी थी वह बहुत ज्यादा हो चुकी है. अब कंपनी अपने कुछ वेयरहाउसेज को लीज पर चढ़ा रही है और ऑफिस स्पेस के डेवलपमेंट को फिलहाल रोक दिया है.
एपल (Apple)
एपल ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल आर्थिक मंदी से जूझने के लिए भर्तियां कम करने और कुछ डिवीजंस में खर्च घटाने की प्लानिंग पर काम कर रही है. सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, एपल के साथ 1.54 लाख एंप्लॉयज काम कर रहे थे.
फेसबुक (Facebook)
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने इंजीनियरों की भर्ती 30% कम कर दी है. इस साल मार्च के अंत तक मेटा कंपनी के साथ करीब 78 हजार कर्मचारी काम कर रहे थे.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने मई में कर्मचारियों को बताया कि वह विंडोज, ऑफिस और टीम ग्रुप्स में भर्तियां कम कर रही है, ताकि आर्थिक उथल-पुथल के लिए पहले से ही तैयार रहा जा सके. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ कटौतियां भी की, जो उसके वर्कफोर्स के 01% से भी कम है. साल 2021 के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट के पास 1.81 लाख कर्मचारी थे.
Sony Smart TV: कमरे को सिनेमा हॉल बना देगा Sony का यह शानदार स्मार्ट टीवी!