(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio दे रहा 336 दिनों के लिए अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ 24 GB डेटा, जानें प्लान की कीमत
Jio के इस प्लान के साथ आपको एक, दो या तीन महीने की नहीं, बल्कि पूरे 336 दिनों की वैधता मिल रही है. साथ में, 24 जीबी डाटा भी मिल रहा है. आइए इसकी कीमत के बारे में जानते हैं.
Reliance Jio Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के प्लान लाती रहती है. इसी के साथ, Jio समय-समय पर अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में अपडेट करती रहती है. अब इस बात में कोई दो राय नहीं कि पेश किया हर प्लान ग्राहकों के लिए पैसा वसूल हो, क्योंकि किसी ग्राहक की कुछ जरूरतें होती हैं तो किसी की कुछ. अब ऐसे कंपनी कई तरह के रिचार्ज प्लान विकल्प देती है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बे समय तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति दे देगा. इस प्लान के साथ आपको कई तरह के दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में आपको जियो की तरफ से चार ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
जियो का यह प्लान 1559 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसकी वैधता 336 दिनों की है. अगर इस प्लान का रिचार्ज करा लिया तो सालभर आपको रिचार्ज करवाने या वैलिडिटी की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
प्लान की कमी
Jio के इस प्लान में आपको प्रतिदिन हाई स्पीड इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है बल्कि 24GB का कुल डेटा मिलता है. आप चाहें तो इस 24GB डेटा को एक दिन में खत्म कर दें या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से 336 दिनों के भीतर इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रहे, 24GB डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी. साथ ही, अगर आप SMS का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो इस प्लान के साथ आपको पूरे 3600 एसएमएस मिलते हैं.
प्लान के फायदे
इस प्लान के साथ आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. JioTV के माध्यम से आप 336 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आप JioCinema पर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.
JioSecurity के साथ आप फोन में सेव किए गए महत्वपूर्ण डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है, तो आप JioCloud ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp को डिलीट किए बिना इन ट्रिक्स से पाएं नोटिफिकेशन से छुटकारा
Nokia G400 : नोकिया के इस नए फोन के फीचर्स का हुआ खुलासा, यहां जाने पूरी डिटेल्स