एक्सप्लोरर
Jio के इन बूस्टर प्लान से किया रिचार्ज तो फायदे में रहेंगे, Unlimited डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ
Jio 3 Boost Plan: रिलायंस जियो ने तीन नए प्रीपेड बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को किफायती दाम में 5G डेटा मिल सकेगा. इनमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये वाला बूस्टर प्लान शामिल है.
![Jio के इन बूस्टर प्लान से किया रिचार्ज तो फायदे में रहेंगे, Unlimited डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ Jio 3 Booster Plan 51 101 151 Rupees Unlimited 4G Data Calling Active List know here Jio के इन बूस्टर प्लान से किया रिचार्ज तो फायदे में रहेंगे, Unlimited डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/9d9a093022131a2058afd106404f3bbc1721118711993706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio के इन किफायती प्लान से कर सकते हैं रिचार्ज
Source : https://www.jio.com/
Jio New Prepaid Booster Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की, जिसके बाद से यूजर्स काफी परेशान हैं. अब कंपनी ने यूजर्स के लिए तीन नए प्रीपेड बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं. जिनमें यूजर्स को किफायती दाम में 5जी डेटा मिल सकेगा. इसमें 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये की कीमत वाले नए प्लान शामिल हैं.
51 रुपये वाला बूस्टर प्लान
कंपनी ने अपने 51 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कम दाम पर 5G डेटा के साथ 3GB 4G डेटा ऑफर कर रहा है. लेकिन उसके लिए यूजर ने अपने नंबर पर 1.5GB डेली डेटा वाला 1 महीने का प्लान रिचार्ज करवाया हो. उसके बाद 5जी डेटा के लिए 51 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं. बूस्टर प्लान की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान के बराबर ही होगी.
101 रुपये वाला बूस्टर प्लान
जियो के 101 रुपये वाले प्लान का फायदा उठाने से पहले यूजर्स को 2 महीने की वैलिडिटी वाले 1.5GB डेटा या फिर 1GB डेली डेटा वाला प्लान रिचार्ज करवाना होगा. उसके बाद ही वो 101 रुपये वाला बूस्टर प्लान में मिल रहे बेनिफिट्स ले सकेंगे, जिसमें 6GB 4G डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान के बराबर होगी.
151 रुपये वाला बूस्टर प्लान
जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरुरत होती है, उनके लिए जियो का 151 रुपये वाला बूस्टर प्लान फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस प्लान में 9GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. लेकिन इसको लेने के लिए ये जरुरी है कि यूजर के पास पहले से एक से दो महीने वाला 1GB डेली या फिर 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान होना चाहिए. इस प्लान की वैधता भी एक्टिव प्लान जितनी ही होने वाली है.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)