365 Days Validity Recharge Plans: भारत में ज्यादातर लोग अभी भी प्री-पेड सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रीपेड सिम में आपको हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है. अगर आप रिचार्ज नहीं करवाते या करवाना भूल जाते हैं तो आपकी सेवाएं बंद हो जाती हैं. हालांकि पोस्टपेड कनेक्शन के साथ ऐसी समस्या नहीं आती है. बता दें कि अगर आप भी प्री-पेड सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि साल भर आपको कोई रिचार्ज ना करना पड़े तो आज हम आपको Jio के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जो 365 दिनों की वैधता के साथ आते हैं. ऐसे में, एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको साल भर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. चलिए कौन इन प्लांस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


जियो का 2,879 रुपये वाला प्लान


ये jio का साल भर की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान है. इसमें यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही कुल 730 जीबी डाटा और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं. ग्राहकों को इसमें 365 दिन की वैधता दी जाती है. साथ ही Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.  


जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान


इस प्लान में ग्राहकों को कुल 730 जीबी डाटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को इस प्लान में Apollo 24/7 Circle, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक समेत अन्य कई लाभ भी दिए जाते हैं. इस प्लान की वैधता भी 365 दिन है. इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाता है. 


जियो का 2899 रुपये वाला प्लान


इसमें हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है. इसमें साल भर के लिए कस्टमर्स को 547.5 डाटा दिया जाता है. इतना ही नहीं यूजर्स को साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी मिलती है. ये प्लान 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डाटा भी ऑफर करता है.


Vivo X Fold S: वीवो के फोल्डेबल फोन के फीचर्स हुए लीक, शानदार प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च