JIO 5G: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. कंपनी महज 61 रुपये में ग्राहकों को 5जी इंटरनेट का लाभ दे रही है. दरअसल, भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने पिछले साल देश के कुछ प्रमुख शहरों से 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी. इसके बाद से लगातार दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क stand-alone टेक्नोलॉजी पर आधारित है जबकि भारती एयरटेल ने 4G के इंफ्रास्ट्रक्चर से सपोर्ट लेकर 5G का विस्तार किया है.


4G के मुकाबले 5G इंटरनेट में ग्राहकों को 30 से 40 फीसदी अच्छी स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा टेलिकॉम कंपनियों कीओर से किया गया है. रिलायंस जियो के वैसे ज्यादातर प्लांस 5जी एलिजिबिलिटी के साथ आते हैं. लेकिन जो प्लान 5जी को सपोर्ट नहीं करते उनके लिए कंपनी ने ये 61 रूपये का प्लान पेश किया है. रिलायंस जियो ने 5जी के लिए अभी अलग से कोई प्लान पेश नहीं किए है. लेकिन कंपनी ने कुछ रिचार्ज प्लान्स पर यूजर्स को 5जी एलिजिबिलिटी दी है. यानी इन प्लान्स पर आपको 5जी इंटरनेट का लाभ मिलेगा. 


61 रुपये के प्लान में सिर्फ ये मिलेगा


रिलायंस जियो के 61 रुपये के प्लान में आपको 6 जीबी डेटा मिलेगा. ये एक डेटा वाउचर प्लान है. इसमें आपको अन्य कोई भी लाभ नहीं मिलेगा. ये डाटा वाउचर आपके एक्जिस्टिंग प्लान के ऊपर काम करेगा. यानी इस डेटा वाउचर की कोई वैलिडिटी नहीं है. हालांकि इस डेटा वाउचर का लाभ आप सिर्फ 119, 149, 179,199 या 209 रुपये के प्लान पर ही उठा सकते हैं क्योंकि इससे ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान 5G एलिजिबिलिटी के साथ आते हैं. यानी इससे ऊपर के सभी प्लान पर आपको 5जी इंटरनेट मिलता ही है.


5G पर अपग्रेड करने के लिए ये काम जरूरी


अगर आप जियो के यूजर हैं और आपके पास एक 5G मोबाइल फोन है और आपके एरिया में 5G सर्विस भी उपलब्ध है, तो आपको जियो वेलकम ऑफर के तहत 239 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद आप 5जी इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं. 239 रुपये से ऊपर के सभी प्लान 5जी एलिजिबिलिटी के साथ आते हैं.


यह भी पढ़ें: सैमसंग Galaxy S23 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, फोन में नया क्या मिलेगा वो जानिए