Jio 5G सर्विस को पुणे में किया गया लॉन्च, जानें Airtel 5G और VI का हाल
Jio 5G सर्विस के लॉन्च के साथ, पुणे के निवासी अब 1 Gbps+ स्पीड तक अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए एयरटेल और वीआई का हाल जानते हैं.
Jio 5G Service: दिल्ली एनसीआर में अपनी 5जी सेवा शुरू करने के बाद जियो ने अब पुणे में 5जी सेवा शुरू कर दी है. पुणे में रहने वाले लोग अब 1 Gbps+ स्पीड तक अनलिमिटेड 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं. पुणे में ये 5जी सेवाएं यूजर्स के लिए 23 नवंबर से शुरू की गई है. पुणे में 5G सेवाओं को लॉन्च करने के बारे में बताते हुए, Jio के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “12 शहरों में Jio True 5G के लॉन्च के बाद, बड़ी संख्या में Jio यूजर्स ने Jio वेलकम ऑफर में नामांकन किया है, जिससे Jio को ग्राहक और सर्विस फीडबैक में मदद मिली है.
ट्रू 5जी नेटवर्क की बीटा टेस्टिंग
जियो किसी शहर में अपने ट्रू 5जी नेटवर्क की बीटा टेस्टिंग तब शुरू करता है जब शहर का एक बड़ा पार्ट इसके स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क से कवर हो जाता है, ताकि जियो ग्राहकों को अच्छा कवरेज मिल पाए, और सबसे बेहतर जियो 5जी नेटवर्क का अनुभव हो. कहा जा रहा है कि न्यू सर्विस से पुणे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और आईटी हब को मदद मिलेगी. इसके अलावा, शहर के ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग हब को भी लाभ होगा. Jio True 5G पुणे के निवासियों के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा.
Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहर
गुवाहाटी को मिलाकर अब भारत के 13 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस रोल आउट हो चुकी है. Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहरों की सूची में दिल्ली, मुंबई, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, कोलकाता, पानीपत, नागपुर, गुवाहाटी और गुरुग्राम का नाम शामिल हो चुका है.
VI का हाल
भारत की दो बड़ी दिग्गज जियो और एयरटेल बेशक अपनी 5जी सर्विस देश भर में रोल आउट करने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) अभी भी इस रेस में पीछे है. वोडाफोन आइडिया ने अपनी 5G सेवाओं लॉन्च को लेकर किसी तारीख की घोषणा नहीं की है. अब वजह की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, फंडिंग के मुद्दों के कारण कंपनी को 5जी लॉन्च में देर हो रही है.
यह भी पढ़ें-
अगर 5G सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो Jio, Airtel में ऐसे करें पोर्ट! कुछ ही मिनटों का है काम