Jio 5G: जियो 5जी सेवा शुरू, जानें फ्री 5G से कैसे फोन को कनेक्ट करें इन चार शहरों में रहने वाले यूजर्स
Reliance Jio 5G: जानें जियो यूजर्स अपने फोन को कैसे जियो 5जी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
Jio 5g Launch: एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने आज यानी दशहरा से देश में 5G इंटरनेट सेवा को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. रिलायंस सबसे पहले चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में जियो 5जी की टेस्टिंग कर रहा है. Jio की ट्रू 5जी सेवा का लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा. हम आपको बता रहे हैं कि इन 4 शहरों में रहने वाले मोबाइल यूजर्स कैसे अपने फोन मे 5जी इंटरनेट सेवा को इस्तेमाल कर पाएंगे.
जियो 5जी इंटरनेट टेस्टिंग के लिए यूजर्स को करेगा इनवॉइट
बता दें कि 5 अक्टूबर से रिलायंस जियो की 5जी सेवा तो शुरू हो रही है, लेकिन ये इन 4 शहरों में रहने वाले सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. रिलायंस जिओ की ट्रू-5जी सेवा के बीटा ट्रायल के लिए कंपनी, सर्विस-ऑन-इनविटेशन प्रोसेस को अपना रही है. सरल शब्दों में कहा जाए तो कंपनी मौजूदा Jio मोबाइल उपभोक्ताओं में से चुनिंदा यूजर्स को ही इस सेवा को टेस्ट करने की अनुमति देगी.
पहले बीटा टेस्टिंग राउंड में कंपनी कुछ यूजर्स पर 5जी को टेस्ट करेगी और उसके बाद दिवाली के बाद से 5जी को सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी सर्विस-ऑन-इनविटेशन के दौरान यूजर्स को वेलकम-ऑफर देगी. इसके लिए यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी फ्री डाटा दिया जाएगा.
एयरटेल 5जी की लॉन्चिंग
इससे पहले एयरटेल 01 अक्टूबर से देश में 5जी इंटरनेट सेवा लॉन्च कर चुकी है. एयरटेल 5जी सेवा शुरू करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. खास बात ये है कि एयरटेल की 5जी सेवा पहले राउंड में उन शहरों में रहने वाले सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जोकि इन शहरों में रहते हैं. जहां एयरटेल ने 5जी सेवा लॉन्च की है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Nokia के Waterproof 5G फोन ने मार्केट में ली एंट्री, खास फीचर्स के साथ यहां जानें इसकी कीमत
Youtube Premium: यूट्यूब पर अच्छी क्वॉलिटी के वीडियो देखने के लिए अब करनी होगी जेब ढीली!
BeReal एप से फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को लग रहा डर, जानें इस ऐप से जुड़े सभी खास प्वाइंट