टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) उसके खिलाफ नकारात्मक अभियान चला रही हैं और यह दावा कर रही हैं कि जियो के मोबाइल नंबर को उनके नेटवर्क पर ट्रांसफर या पोर्ट करना किसान आंदोलन को समर्थन होगा.


TRAI से कड़ी कार्रवाई की मांग
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस बारे में टेलीकॉम रेगूलेरेटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को पत्र लिखकर इन दोनों कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जियो ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के इस रवैये से जियो के कर्मचारियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. वहीं भारती एयरेटल और वोडाफोन आइडिया ने जियो के इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए इन्हें खारिज किया है.


'किसान विरोध का लाभ उठा रहीं कंपनियां'
रिलायंस जियो ने कहा कि उसने इससे पहले भी ट्राई को एयरटेल और वीआईएल के अनैतिक और प्रतिस्पर्धा रोधी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अभियान के बारे में लिखा था. जियो ने कहा कि दोनों कंपनियां किसानों के विरोध का लाभ उठाना चाहती हैं.


Airtel ने आरोप को बताया आधारहीन
भारती एयरटेल ने ट्राई को लिखे पत्र में इन आरोपों को आधारहीन बताया है. पत्र में कहा गया है, "कुछ प्रतिद्वंद्वी आधारहीन आरोप लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. हमनें हमेशा अपना कारोबार पारदर्शिता से किया है. हम जिसके लिए जाने जाते हैं, उसपर हमें गर्व है."


'पूरी नैतिकता के साथ करते हैं कारोबार'
Vi के प्रवक्ता ने भी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "कंपनी पूरी नैतिकता के साथ कारोबार करने में विश्वास करती है." बता दें कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Jio-Airtel-Vi: इन रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें ऑफर्स

Best Recharge Plan: 100 रुपये से कम में ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान, डालें एक नजर