Jio Air Fibre: टेक्नोलॉजी में समय के साथ कई बदलाव आ रहे हैं और पुराने तरीकों को गुड बॉय बोलकर लोग नए तरीके अपना रहा हैं. आज गैजेट्स और इंटरनेट हमारी जिंदग का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. इनके बिना रहना कल्पना करने के लायक भी नहीं है. फिलहाल हम सभी घर और ऑफिस में Router और तारों के जरिए इंटरनेट को एक्सेस कर पाते हैं. यदि तार या Router खराब हो जाए तो फिर इंटरनेट बंद हो जाता है. लेकिन कुछ समय बाद हमे बिना तारों और Router के इंटरनेट मिलेगा. जी हां, ये संभव है और इसकी एक झलक लोगों को दिख भी चुकी है. जानिए इस बारे में.
इस तरह मिलेगा इंटरनेट
रिलायंस जियो ने अपने 45वें एनुवल जनरल मीटिंग में JIOAirFiber गैजेट को पेश किया था. इस गैजेट की मदद से आपको बिना तारों और Router के इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलेगी. शुरुआत में इसे आपको एक बार इंस्टॉल करना होगा और फिर आप एक बटन दबाते ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. जिस तरह अभी आप Router के हॉटस्पॉट से नेट चला पाते हैं ठीक ऐसा ही JIOAirFiber के साथ भी कर पाएंगे. इसमें अलग ये होगा कि ये किसी तार के जरिए आपके घर तक नहीं आएगा. कंपनी की माने तो ये डिवाइस पोर्टेबल राऊटर के मुकाबले ज्यादा स्पीड ग्राहकों को देगा. जियो ने पिछले साल इस डिवाइस की झलक दिखाई थी.
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियो आने वाले कुछ महीनो में इस JIOAirFiber डिवाइस की शुरुआत कर सकता है. इस डिवाइस के आने के बाद बीएसएनएल, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को कड़ा कंपटीशन मिलने वाला है. JIOAirFiber को ग्राहक एक ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर पाएंगे और इसमें पैरेंटल कंट्रोल का भी ऑप्शन होगा. JIOAirFiber की खास बात ये होगी कि इसके लिए किसी टेक्नीशियन की जरुरत नहीं होगी और ग्राहक अपने आप इसे इंस्टाल कर पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि ये डिवाइस 1.5Gbps तक की स्पीड ऑफर करेगा.
इतनी हो सकती है कीमत
JIOAirFiber की कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बारे में कुछ शेयर नहीं किया है. कंपनी के इस डिवाइस को लोग खूब पसंद करने वाले हैं क्योकि वायरलेस टेक्नोलॉजी को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं. विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रो में ये डिवाइस एक रेवोल्यूशन लेकर आएग क्योकि यहां पोर्टेबल राऊटर कई बार बारिश-तूफ़ान, बाढ़ आदि के चलते कई महीनो तक ठप हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Amazon का HR बनकर कर ली लाखों की ठगी, पीड़ित ने परिवार के जेवर तक रख दिए थे गिरवी