वर्क फ्रॉम होम के लिए है ज्यादा डेटा की जरूरत तो चुनें Jio, Airtel और Vi के ये प्लान
देश में कोरोना की दूसरी लहर में लोग घर से ही काम कर रहे हैं. ऐसे में आपको भी अगर दिनभर में ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है तो हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के 2 जीबी डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं.
![वर्क फ्रॉम होम के लिए है ज्यादा डेटा की जरूरत तो चुनें Jio, Airtel और Vi के ये प्लान Jio, Airtel and Vi daily 2 GB plan for work from home amid coronavirus second wave know the offers वर्क फ्रॉम होम के लिए है ज्यादा डेटा की जरूरत तो चुनें Jio, Airtel और Vi के ये प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/0465fdf2a9ad90ff7209bdad87b9844b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना काल में एक बार फिर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. घर से काम करने पर मोबाइल इंटरनेट की ज्यादा जरूरत होती है. इसलिए टेलिकॉम कंपनियां भी इस समय कई अच्छे ऑफर्स पेश कर रही हैं. आज हम आपको 2GB इंटरनेट मोबाइल डाटा वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जिनमें डाटा के साथ अन्य फायदे भी मिल रहे हैं.
Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
Vi का 299 रुपये वाला प्लान
Vi के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है. इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है.
ये भी पढ़ें
2 महीने के लिए कराएं अपना फोन रिचार्ज, ये हैं Jio, Airtel और VI के बेस्ट प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)