Prepaid Plans: आप अगर सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो शायद आपको सही प्लान चुनने में सबसे ज्यादा मुश्किल हो सकती है. दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को अधिक से अधिक खींचने की कोशिशों के चलते बाजार में कई सस्ते प्लान उपलब्ध हैं. इनमें से ज्यादातर में डेटा और अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आज हम आपको 200 रुपये से कम कीमत के कुछ प्लान के बारे में बताएंगे.


JIO: 149 रुपये का प्लान



  • रोजना 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा.

  • हर दिन मिलेंगे 100 फ्री SMS वाले.

  • प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है.

  • Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.


JIO: 199 रुपये का प्लान



  • यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा और 100 मैसेज मिलते हैं.

  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

  • अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

  • JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity समेत कई अन्य Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है.


Airtel:  149 रुपये का प्लान



  • 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2 GB डाटा मिलता है.

  • इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

  • 300 फ्री SMS का बेनेफिट मिलता है.

  • Amazon Prime Video का 30 दिनों का फ्री ट्रायल के साथ-साथ Wynk म्यूजिक और Airtel Xstream का फ्री एक्सेस मिलता है.


Airtel: 179 रुपये का प्लान



  • अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री SMS और 2 GB डेटा मिलता है.

  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

  • कंपनी सब्सक्राइबर्स को 2 लाख रुपये का भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस भी दे रही है.

  • Airtel एक्सट्रीम और Wynk म्यूजिक के साथ-साथ प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का 30-दिवसीय फ्री ट्रायल मिलता है.


VI : 148 वाला प्लान



  • अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजना 1GB डेटा और 100 फ्री SMS मिलते हैं.

  • प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है.


VI : 149GB वाला प्लान



  • 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा मिलता है.

  • किसी भी नेटवर्क पर 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

  • कंपनी के ऐप या वेबसाइट से प्लान को रिचार्ज करने पर 1GB एडिशनल डेटा का फायदा मिलता है.


यह भी पढ़ें:


Discount on iPhone: आईफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, iPhone 12 पर पाएं सीधे 20% की छूट


365 Days Validity: BSNL, Jio, Airtel, VI के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान, साल में सिर्फ एक बार करें रिचार्ज