Jio vs Airtel vs Vi: रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ने के बाद सबसे सस्ते प्लान कितने रुपये का है? देखें पूरी लिस्ट
Recharge Plans Price: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने-अपने प्लान्स के रेट बढ़ा दिए हैं. आइए हम आपको बढ़े हुए प्लान्स की लिस्ट में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताते हैं.
Best 28 Days Plans: जियो, एयरटेल और वीआई ने पिछले महीने अपने प्लान्स के प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, जोकि इस महीने 3 और 4 जूलाई से लागू हो गया था. अब यूजर्स को प्लान रिचार्ज करवाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. टेलीकॉम कंपनियों ने बड़ी हुई किमतों के पीछे प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाना बताया है. भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से बेहतर बिजनेस मॉडल को बरकरार रखने के लिए ARPU 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए इसी के चलते ये फैसला लिया गया है.
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के साथ प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने से यूजर्स गुस्से में हैं, क्योंकि इस फैसले की वजह से उनकी जेब पर इसका काफी असर पड़ रहा है. इसी वजह से यूजर्स सस्ते प्लान्स के बारे में सर्च कर रहे हैं. यूजर्स की परेशानी थोड़ा कम करने के लिए हम आपके लिए 28 दिनों वाले सबसे सस्ते प्लान्स की डिटेल्स आपके लिए लेकर आए हैं. तो चलिए उनके बारे में जानते हैं.
जियो के सस्ते प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए डेली 1जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्विस मिलेगी. यूजर को 100 SMS का भी बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा 189 रुपये वाला भी एक सस्ता प्लान है. इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2जीबी डेटा और 300sms का बे निफिट मिलेगा.
एयरटेल के सस्ते प्लान
कंपनी के इस 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए डेली 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100sms का बैनिफिट मिलेगा. इसके अलावा इसमें फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का भी मजा ले सकेंगे. इसके अलावा कंपनी 299 रुपये में भी एक प्लान दे रही है, जिसमें डेली 1 जीबी डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और sms के बेनिफिट्स मिल रहा हैं.
वीआई के सस्ते प्लान
वीआई के इस 199 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा पूरी 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. कंपनी 179 रुपये में भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को प्लान दे रही है. इसमें डेली 1जीबी डेटा मिलेगा.