Jio, Airtel और Vi के 100 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान, मिलेगा 12GB तक डेटा
अगर आप रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 100 रुपए से कम वाले प्रीपेड रिचार्ज वाउचर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको तीनों कंपनियों के सबसे सस्ते डेटा वाउचर्स के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं क्या हैं ऑप्शन.
अगर आप प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लान लेकर आए हैं जो आपको 100 रुपए से कम में पड़ेंगे. कई बार लोगों का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. ऐसे में आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अगले दिन का डेटा क्रेडिट होने तक इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब आपको डेटा खत्म होने की प्रोब्लम से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. हम आपको इन तीन कंपनियों के 100 रुपए से कम कीमत वाले डेटा वाउचर के बारे में बता रहे हैं.
Jio के डेटा वाउचर- जियो आपको चार डेटा वाउचर देता है. जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये हैं. चारों प्लान की वैलिडिटी प्राइमेरी प्रीपेड प्लान पर निर्भर है. आपको 11 रुपये के प्लान में 800mb डेटा दिया जाएगा. 21 रुपये के प्लान में 2GB डेटा और 51 रुपये में 6GB डेटा मिलेगा. अगर आप 101 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 12GB डेटा मिलेगा.
Airtel के डेटा वाउचर- कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को 100 रुपये से कम में एक ही डाटा वाउचर है. जिसकी कीमत 48 रुपये है इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 3GB डाटा दिया जाता है. इसके बाद सीधे आपको 401 रुपये का डेटा वाउचर मिलेगा, जिसमें disney+ hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और आपको 30GB डेटा मिलता है.
Vodafone-idea के बेस्ट डेटा वाउचर- वोडाफोन- आइडिया के 100 रुपए से कम में 3 डेटा वाउचर आते हैं. कंपनी आपको 98 रुपये के डेटा प्लान में 28 की वैलिडिटी और 12GB डेटा देती है. वहीं दूसरे 48 रुपये वाले डेटा वाउचर में 28 दिन के लिए आपको 3GB डेटा दिया जा रहा है. अगर आप 16 रुपये वाला डेटा वाउचर खरीदते हैं तो इसमें सिर्फ 24 घंटे के लिए 1GB डेटा मिलता है.