कोरोना वायरस महामारी के बीच वर्क फ्रॉम करने वाले यूजर्स के लिए Reliance Jio, Airtel और Vi एक जीबी से लेकर तीन जीबी डेली डेटा वाले प्लान पेश कर रही हैं. अगर आपको भी हर दिन ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो हम आपको इन तीनों कंपनियों के डेली 2 GB डेटा वाले प्लांस के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में से किसके प्लांस हैं बेस्ट.


Jio के डेली 2 GB डेटा वाले प्लान
जियो के पास 2 जीबी डेटा वाले चार प्लान हैं. इसमें 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. इन सभी प्लांस में डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो टू जियो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं. वहीं जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन सभी प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट दिए जा रहे हैं. इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिन है.


Vi के डेली 2 GB डेटा वाले प्लान
Vi अभी लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर पेश कर रही है. इन ऑफर्स के तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा दिया जा रहा है. पहले इन प्लासं में डेली 2 GB डेटा ऑफर किया जाता था, वहीं अब हर दिन 4 GB डेटा दिया जा रहा है. हालांकि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है. इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की है. इनमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन का फायदा उठा सकते हैं.


Airtel के डेली 2 GB डेटा वाले प्लान
एयरटेल के पास डेली 2 GB वाले चार प्लान अवेलेबल हैं. इसमें 252, 295, 380 और 591 वाले प्लांस शामिल हैं. इनमें फ्री अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस फ्री मिल रहे हैं. 295 रुपये वाले प्लान में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. 252 और 295 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, जबकि 380 रुपये वाला प्लान 56 दिन के लिए वैलिड है. वहीं 591 वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.


ये भी पढ़ें


Jio, Airtel और Vi के ये हैं एक साल की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान, जानें तीनों के ऑफर्स
वोडोफोन, जियो और एयरटेल के डेली 3GB डेटा वाले प्रीपेट प्लान, फ्री कॉलिंग की भी सुविधा