500 रुपये से कम में आते हैं Jio, Airtel और Vodafone के जबरदस्त प्लान्स, मिलेंगे ये फायदे
यहां हम आपको Jio, Airtel और Vodafone के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 500 रुपये से कम में आते हैं.
नई दिल्ली: इस कोरोना काम में इंटरनेट की ज्यादा खपत होने लगी है. इसलिए अब लंबी अवधि वाले रिचार्ज प्लान्स लेना ही फायदेमंद रहता है, इसका एक फायदा यह होता है कि हर महीने रिचार्ज कराने से आजादी मिलती है. यहां हम आपको Jio, Airtel और Vodafone के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 500 रुपये से कम में आते हैं. आइये जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में.
Jio का 444 रुपये वाला प्लान Jio के इस 444 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को 2 GB डाटा मिलेगा. ये प्लान 56 दिन तक वैलिड रहेगा. इस प्लान के जरिए यूजर्स को कुल 112 GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने की भी सुविधा मिलेगी. वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 2000 नॉन-जियो मिनट्स मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें ग्राहक को हर दिन 100 मैसेज भी दिए जाएंगे. इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Vodafone का 449 रुपये का प्लान
जियो के अलावा वोडाफोन भी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार प्लान पेश किया है. इसके तहत कंपनी 449 रुपये में हर दिन 4GB डाटा दे रही है. इसके अलावा इसमें ग्राहक को 56 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं. वहीं इसमें वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Airtel का 449 रुपये का प्लान
वोडाफोन की तरह एयरटेल भी कुछ ऐसा ही प्लान दे रहा है. इस प्लान में 56 दिन तक हर दिन 2 GB डाटा दे रही है. इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. वहीं हर दिन 100 मैसेज भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें