(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio Vi और Airtel के ये हैं सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान, जानिए किसमें क्या मिल रहा
Cheapest Postpaid Plan: प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपने बजट के आधार पर प्लान चुनना हमेशा संभव होता है, पोस्टपेड ग्राहकों के पास हर महीने यह करना संभव नहीं होता है.
Postpaid Plan in India: भारत में मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर अपने कस्टमर्स के लिए कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश करते हैं. प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपने बजट के आधार पर प्लान चुनना हमेशा संभव होता है, पोस्टपेड ग्राहकों के पास हर महीने यह करना संभव नहीं होता है. हालांकि, पोस्टपेड प्लान बंडल सब्सक्रिप्शन और अन्य दूसरे फायदों के साथ आते हैं.
Jio Postpaid Plans
जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 199 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 25 जीबी डेटा दिया जा रहा है. डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा तो उसे 20 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100 एसएमएस दिए जाएंगे. पोस्टपेड प्लान बिल साइकल के हिसाब से आते हैं, मतलब बिल हर महीने एक निश्चित तारीख को जेनरेट होता है.
Airtel Postpaid Plans
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 40GB डेटा दिया जा रहा है. अगर 40जीबी से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करना है तो 2 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज देना होगा. इसके अलावा 200GB तक डेटा का रोलओवर भी दिया जा रहा है. मतलब अगर आप अपना डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में 200 जीबी तक का डेटा अगले महीने के लिए रोलओवर कर दिया जाएगा. इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इस प्लान के साथ यूजर 299 रुपये महीने में एक और एड ऑन प्लान ले सकते हैं.
Vodafone Idea (Vi) Postpaid Plans
वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 40GB डेटा दिया जा रहा है. अगर 40जीबी से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करना है तो अलग से चार्ज देना होगा. इसके अलावा 200GB तक डेटा का रोलओवर भी दिया जा रहा है. मतलब अगर आप अपना डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में 200 जीबी तक का डेटा अगले महीने के लिए रोलओवर कर दिया जाएगा. इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही Vi Movies and TV app का भी इस्तेमाल यूजर्स कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Trick: अपने व्हाट्सऐप को इस तरह रखें सिक्योर, न अकाउंट हैक का खतरा, न चैट होगी लीक
यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम खुद आपसे कहेगा- 'मिलते हैं ब्रेक के बाद', Take a Break फीचर हुआ लॉन्च