Recharge Plan: देश में कोरोना महामारी की वजह से टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रही हैं. रिलायंस जियो (Reliance jio) एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) जैसी कंपनियां दोगुनी वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही हैं. इसमें यूजर्स को डबल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप इनमें से कोई भी रिचार्ज कराते हैं तो आपको Buy 1 Get 1 ऑफर मिलेगा. आइये जानते हैं कौन-कौन से प्लान में आपको डबल फायदे मिल रहे हैं.  


Reliance jio- जियो अपने ग्राहकों के लिए ऐसे 6 रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें आपको डबल फायदा मिलेगा. आपको जियो के 39 रुपये, 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये, और 185 रुपये वाले प्लान में दोगुनी वैलिडिटी मिल रही है. जिसमें 39 और 69 रुपये वाले प्लान में अब आपको पहले 14 दिन की वैलिडिटी मिलती थी जो अब 28 दिन तक कर दी गई है. वहीं 39 रुपये वाले प्लान में 100 MB डेली मिलने वाले डेटा और 69 रुपये में 0.5 GB डेली डेटा को भी दोगुना कर दिया गया है. इन दोनों ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.


Airtel- कंपनी अपने डबल बेनिफिट के तहत 79 रुपये और 128 रुपए वाला प्लान दे रही है. इन दोनों प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को डबल फायदे दे रहा है. 128 रुपये वाले प्लान में आपको 128 रुपए का ही टॉक-टाइम और 200MB तक डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक ही रहेगी. कंपनी ने अपने लो-इनकम ग्रुप प्रीपेड यूजर्स के लिए 49 रुपये वाला फ्री रिचार्ज भी दे रही है. इसमें आपको 100 MB डाटा, 28 दिन की वैलिडिटी और 38 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है.


Vodafone-Idea- Vodafone अपने लो-इनकम ग्रुप यूजर्स के लिए 49 रुपये का फ्री रिचार्ज दे रहा है. वहीं डबल फायदे के तहत कंपनी 49 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 28 दिन की वैलिडिटी और 100 MB डाटा दे रही है. इसके अलावा 79 रुपये वाले प्लान में डबल बेनिफिट के तहत 64+64 यानी 128 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डाटा मिल रहा है. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है.


ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये तक की कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए फीचर्स