जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ये हैं सबसे सस्ते 'स्मार्ट रिचार्ज', जानिए आपके लिए कौनसा है फिट
हमने यहां सस्ते प्रीपेड रिचार्ज की जानकारी दी है. जिनमें रिचार्ज 28 दिन की वैधता वाले रिचार्ज प्लान 99 रुपये में भी उपलब्ध हैं.
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप न तो ज्यादा कॉल करते हैं और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो हम यहां आपके मतलब के रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं. मतलब ऐसे रिचार्ज जो बहुत ही सस्ते में पूरे महीने आपका फोन चलवा सकते हैं.
Jio Recharge Plan: सबसे पहले जियो की बात करते हैं जियो में 2 तरह के रिचार्ज आते हैं पहला जियो फोन वालों के लिए और दूसरा नॉर्मल यूजर्स के लिए. जियो फोन यूजर्स के लिए 28 दिन की वैधता का सबसे सस्ता प्लान 91 रुपये का है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100MB डेटा मिलता है. इसके अलावा 200MB डेटा अलग से मिलता है. साथ ही 50SMS भी मिलते हैं.
जियो के अन्य यूजर्स के लिए 28 दिन की वैधता का सबसे सस्ता प्लान 209 रुपये का है. इसमें रोजाना 1GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही रोजाना 100SMS भी मिलते हैं. इस तरह इस प्लान में कुल 28जीबी डेटा मिलता है.
Airtel Recharge Plan: एयरटेल का 28 दिन की वैधता का सबसे सस्ता रिचार्ज 99 रुपये का है. इसमें यूजर्स को कुल 200MB डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें कॉलिंग के लिए 99 रुपये भी मिलते हैं. मतलब इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलती है. इसमें लोकल एसटीडी और लैंडलाइन का कॉलिंग चार्ज एक पैसा प्रति सेकंड होता है.
VI Recharge Plan: वीआई का 28 दिन की वैधता का सबसे सस्ता रिचार्ज 99 रुपये का है. इसमें यूजर्स को कुल 200MB डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें कॉलिंग के लिए 99 रुपये भी मिलते हैं. मतलब इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं मिलती है. इसमें लोकल एसटीडी और लैंडलाइन का कॉलिंग चार्ज एक पैसा प्रति सेकंड होता है.
यह भी पढ़ें: वाईफाई 7 से दोगुनी हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड, जानिए क्या है वाईफाई 7
यह भी पढ़ें: आईफोन 13 पर बंपर होली डिस्काउंट, 26 हजार रुपये कम कीमत में खरीदें ये बेस्ट सेलिंग फोन