मोइबल यूजर्स No Signal पर भी कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, ऐसे मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी
नई सर्विस के शुरू होने के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के जरिए आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे भले ही उनके सिम का नेटवर्क चला गया हो.
![मोइबल यूजर्स No Signal पर भी कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, ऐसे मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी jio Airtel BSNL users to get data and calling feature even without signal check how it works मोइबल यूजर्स No Signal पर भी कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, ऐसे मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/ecccdeaa168666ad4505437019e73b501718684395108208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप भी मोबाइल फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, आज के समय में मोबाइल फोन हम सबकी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. कई बार हमें फोन में सिग्नल न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. मोबाइल फोन न होने की वजह से अगर आपको कॉलिंग की दिक्कत आती है तो अब ये परेशानी दूर होने वाली है. दरअसल अगर आपके ऑपरेटर के नेटवर्क में प्रॉब्लम है तो भी अब आप आसानी से कॉल कर सकेंगे.
बता दें कि 17 जनवरी को सरकार ने डिजिटल भारत निधि (DBN) द्वारा वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों को प्रदर्शित करने वाले एक कार्यक्रम के दौरान इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की. इस सर्विस के शुरू होने के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के जरिए आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे भले ही उनके सिम का नेटवर्क चला गया हो.
jio, Airtel, BSNL यूजर्स की दूर होगी समस्या
अब मोबाइल यूजर्स किसी भी नेटवर्क का उपयोग करके DBN-वित्तपोषित टावर के जरिए 4G सेवाओं तक पहुंच सकते हैं. सरकार द्वारा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत वित्तीय सपोर्ट मिलने के बाद कई सारे मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या खत्म होने वाली है.
अगर मोबाइल यूजर्स भले ही किसी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस ले रहे हों लेकिन, वे नेटवर्क न होने पर डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत आने वाले मोबाइल टॉवर्स के जरिए दूसरे नेटवर्क की सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं. अब अलग अलग ऑपरेटर्स के यूजर्स अब एक ही टावर से 4G कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं.
बता दें कि डिजिटल भारत निधि की इस पहल में लगभग 27,000 टॉवर्स का इस्तेमाल करके 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, इसके जरिए मोबाइल यूजर्स को हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
वीडियो एडिटिंग के लिए नई App लॉन्च करेगी Meta, मिलेंगे इतने सारे फीचर्स, जानें कब होगी उपलब्ध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)