Jio vs Airtel Recharge Plan: यूजर्स को अच्छे प्लान देकर अपनी तरफ लाने के लिए दो टेलीकॉम जाइंट्स एक दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए हैं. हम यहां जियो और एयरटेल की बात कर रहे हैं. आज के समय में यूजर्स को पोस्टपेड प्लान ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह पोस्टपेड प्लान पर मिलने वाले बेनिफिट्स हैं. इसी के चलते टेलीकॉम कंपनी अपने पोस्टपेड प्लान्स में अच्छे ऑफर दे रही हैं, जिससे यूजर्स उनका ही पोस्टपेड प्लान लें. वहीं अगर हम जियो और एयरटेल के पोस्टपेड प्लान्स की बात करें तो जियो का पोस्टपेड प्लान एयरटेल के पोस्टपेड से काफी सस्ता है.


अगर आप पोस्टपेड प्लान लेना का सोच रहे हैं और डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए सही होगा. तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हमारी इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप  डिसाइड कर सकेंगे की आपके लिए कौन सा पोस्टपेड प्लान सही होगा.


जियो का पोस्टपेड प्लान


जियो का 699 का प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. कंपनी इस प्लान को 3 फैमिली सिम के साथ पेश किया था. इस प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डाटा दिया जाता है. इसके अलावा फैमिली सिम को कंपनी की तरफ से एडिशनल 5 जीबी डेटा का भी ऑफर मिलता है. इसके अलावा देशभर में यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. हर दिन 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी उठा सकेंगे. वहीं अगर हम बाकी ऑफर्स का बात करें तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा(जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है) और जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. वहीं अगर यूजर अडिशनल सिम लेता है तो उसे हर महीने 99 रुपये रेंटल देना होगा.

एयरटेल का पोस्टपेड प्लान


वहीं अगर हम एयरटेल के 1199 वाले पोस्टपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें प्राइमरी मेंबर को 150 जीबी डेटा तो वहीं ऐड ऑन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा मिलेगा. एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में 200 जीबी तक का डाटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलेगा. जियो की तरह एयरटेल में भी आपको डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. वहीं इसके अलावा Disney plus hotstar का एक साल का फ्री एक्सेस के साथ 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Meta को ना, ChatGPT को हां...आखिर Apple ने क्यों रिजेक्ट किया AI Llama का प्रपोजल?