Free Disney Plus Hotstar: आजकल मोबाइल रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हो गए हैं. पुराने जमाने में जब लोगों को कोई रिचार्ज प्लान खरीदना होता था तो वो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा की सुविधा को देखा करते थे, लेकिन आजकल लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देखते हैं.


आजकल भारत में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी एक्टिव हैं, जिनपर आय दिन वेब सीरीज और मूवीज़ को अपलोड किया जाता है. ग्राहकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने पड़ते हैं और उसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं.


फ्री ओटीटी वाले प्लान्स


इस कारण से ग्राहक कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स की तलाश में रहते हैं, जिनसे उन्हें बिल्कुल मुफ्त में कुछ खास ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाए. इससे ग्राहकों का फायदा होता है, क्योंकि उन्हें अपने रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता और एक ही खर्चे में उनके दोनों काम हो जाते हैं.


यही कारण है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों ही अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स ऑफर करती है. हालांकि, इन सभी में मुफ्त ओटीटी वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो इसमें वोडाफोन आइडिया के कुछ प्लान्स का नाम सबसे पहले आता है.  आइए हम भी आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं.


95 रुपये वाला फ्री ओटीटी प्लान


वीआई के 95 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिनों की होती है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को 4GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को 28 दिनों के लिए Sony Liv का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है.


151 रुपये  वाला फ्री ओटीटी प्लान


वीआई के 151 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होती है. इस प्लान के साथ भी यूज़र्स को 4GB एक्सट्रा डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.


169 रुपये वाला फ्री ओटीटी प्लान


वीआई के इस 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 30 दिनों की होती है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को 8GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ भी यूज़र्स को  3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max में शुरू हुआ Lamborghini Ring Event, मिलेंगे एक से बढ़कर एक धांसू रिवॉर्ड्स