Jio Airtel VI Recharge Plans: आप जियो, एयरटेल या वीआई का प्रीपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं तो उसमें रिचार्ज भी कराते होंगे. आज हम आपको यहां 200 रुपये के कम के प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी वैधता 28 दिन तक की है. 


Jio PrePaid Plan


119 रुपये वाला प्लान 200 रुपये की कैटेगरी में जियो प्रीपेड प्लान्स में सबसे कम में उपलब्ध है. जियो के 119 रुपये के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS के अलावा 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट के बाद स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाएगी। वहीं जियो के 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5जीबी डेटा के साथ अनिलमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इस प्लान की वैधता 23 दिन की है. वहीं जियो के 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान में रोजना 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इन दोनों प्लान्स की वैधता 20 दिन और 24 दिन है.


यह भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro Launched: वनप्लस 10 प्रो लॉन्च, नए डिजाइन 6.67 इंच डिस्प्ले और 80W के चार्जर समेत ये हैं फीचर्स


Airtel Prepaid Plan


एयरटेल के 155 रुपये के प्लान में एक जीबी डेटा के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 24 दिन की है. वहीं 179 रुपये के प्लान में 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिगं मिल रही है. इसकी वैधता 28 दिन की है. वहीं एयरटेल के 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 21 दिन की है.


यह भी पढ़ें: Best App for Election 2022: चुनाव के दौर में बहुत काम के हैं ये 3 ऐप, आप भी कर सकते हैं ट्राई


VI Prepaid Plan


वीआई के 129 रुपये के प्लान में एक जीबी डेटा के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 18 दिन की है. वहीं 149 रुपये के प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिगं मिल रही है. इसकी वैधता 21 दिन की है. वहीं वीआई के 155 रुपये के प्लान में 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 24 दिन की है. वीआई के 179 रुपये के प्लान में 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 28 दिन की है. वीआई के 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 18 दिन की है.


ये भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे उनके भी ज्यादा पोस्ट जिन्हें आप फॉलो नहीं करते, जल्द आएगा नया फीचर