56 दिन की वैलिडिटी वाले Jio, Airtel और VI के बेहतरीन प्रीपेड प्लान, इतना हाई स्पीड डेटा मिलेगा
Jio, Airtel और Vodafone idea के पास कई रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यहां इन तीनों कंपनियों के प्लान्स के बारे में डिटेल में बताया गया है.
Two Month Recharge Plans : क्या आप हर महीने अपना रिचार्ज करके परेशान हो चुके हैं? इसके साथ ही, क्या आपका बजट भी इतना नहीं है कि आप पूरे साल का रिचार्ज कर सके? अगर हां, तो अब और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इस खबर में हम Jio, Airtel और Vodafone idea तीनों के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. वो भी ऐसे रिचार्ज प्लान, जिनमें आपको 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. आइए इन प्रीपेड प्लान पर एक नजर डालते हैं.
Jio के प्रीपेड प्लान
जियो के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 100SMS के साथ 1.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही, फ्री कॉलिंग के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का एक्सेस फ्री है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसके अलावा, जियो के पास 479 रुपये से अलग 533 रुपये का भी प्लान है. इसमें भी 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको रोज 100SMS के साथ 2GB डेटा मिल जाएगा. इसके अलावा, प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है.
Airtel के प्रीपेड प्लान
जियो की तरह एयरटेल के यूजर्स के पास भी 479 रुपये का प्लान है. इसमें विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. इस प्रीपेड पैक में 56 दिन के लिए फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा, एयरटेल के यूजर्स के लिए में एक और रिचार्ज प्लान है, जिसकी कीमत 549 रुपये है. इस प्लान में 479 रुपये वाले पैक की तरह समान कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है. हालांकि, इस प्रीपेड प्लान में रोज 1.5GB की जगह 2GB डेटा मिलता है.
VI के प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया (VI) के यूजर्स के लिए 479 और 539 रुपये के दो रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और वीआई मूवी-लाइव टीवी का एक्सेस फ्री मिलता है. अब डेटा की बात करें तो, 479 रुपये वाले पैक में 1.5GB डेटा और 539 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है.
यह भी पढ़ें - एक LED बल्ब कितनी बिजली खाता है? अगर 24 घंटे ऑन रखा जाए तो महीने में बिल कितना आयेगा?