BSNL Port: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जब से अपने रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी की है, तभी से लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं. आलम यह है कि Airtel, Jio और Vi यूजर्स तेजी से बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो कश्मीर में रोजाना 300 से 400 ग्राहक पोर्ट कर रहे हैं. 


Rising Kashmir की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर मसूद बाला का कहना है कि कंपनी के अट्रेक्टिव प्लान्स के चलते पिछले दो हफ्तों में रोजाना उन्हें 300 से 400 से ज्यादा पोर्ट की रिक्वेस्ट मिली हैं. पब्लिक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है जो कि उत्साहवर्धक है.


'5G टावर लगाने की बना रहे योजना'


बीएसएनएल के अधिकारी ने आगे कहा कि मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में  4G सर्विस लागू है. यहां 500 से ज्यादा 5G मोबाइल टावर लगाने की योजना बनाई जा रही है. कश्मीर में बीएसएनएल की मौजूदगी हर जगह है. मसूद ने ये भी कहा कि हमने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को काउंटर करते हुए कोई प्लान लॉन्च नहीं किए हैं बल्कि यह प्लान्स तो पहले से ही चले आ रहे हैं. 


Jio, Airtel और Vi ने महंगे किए रिचार्ज


मालूम हो कि जियो, एयरटेल और वीआई ने पिछले महीने अपने प्लान्स के प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, जोकि इस महीने 3 और 4 जूलाई से लागू हो गया था. जिसके बाद से अब यूजर्स को प्लान रिचार्ज करवाने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ी हुई कीमतों के पीछे प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाना बताया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है. कंपनी एक बार में ही प्राइस में सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. वहीं एयरटेल ने दामों में 11 से 21 प्रतिशत तक इजाफा किया है और वीआई ने 10 से 21 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. सबसे ज्यादा गुस्सा लोगों का जियो को लेकर सोशल मीडिया पर निकल रहा है. इसी वजह से लोग अब BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे है.


यह भी पढ़ें:-


Motorola Edge 50 Neo: मोटोरोला का ये फोन कर देगा सबकी छुट्टी! लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल्स