(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Long Validity Pre Paid Plans: Airtel, Vi, Jio की लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान, जानें किसका प्लान है बेस्ट
Pre Paid Plans: आज बाजार में सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे प्रीपेड प्लान उपलब्ध हैं. प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के प्लान्स यूजर्स सबसे ज्यादा रिचार्ज कराते हैं.
Long Validity Pre Paid Plans: आजकल बाजार में कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं. इसकी वजह टेलीकॉम कंपनियों के बीच अधिक से अधिक ग्राहकों को आकृषित करने की होड़ है. आज बाजार में सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे प्लान उपलब्ध हैं. आज हम बात करेंगे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की.
प्रीपेड प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के प्लान्स यूजर्स सबसे ज्यादा रिचार्ज कराते हैं. हम आपको Jio, Airtel और Vi के 400 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में बताएंगे. इन सभी में लंबी वैलिडिटी मिलती है साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी सुविधा मिलती है.
Jio का प्लान
- जियो का जो 399 रुपये का प्लान है उसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है.
- इस प्लान में Jio के कॉम्पलिमेंटरी ऐप्स जैसे कि Jio TV, Jio Cinema आदि का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- इस प्लान को रेगुलर यूजर के लिए लाया गया है.
- जिओ का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान 400 रुपये से कम कीमत में नहीं आता है.
Vi का प्लान
- Vi 379 रुपये का प्रीपेड प्लान हाल ही में लॉन्च हुआ है.
- इसीकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 6GB डेटा यूजर को मिलता है.
- 1000 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है, जिसे पूरी वैलिडिटी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है.
Airtel का प्लान
- एयरटेल का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ डेटा का भी बेनिफिट मिलता है.
- इस प्लान में यूजर को कुल 6GB डेटा का लाभ मिलता है. यूजर इसका इस्तेमाल 84 दिनों तक कर सकते हैं.
- किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें:
Apple को लगा बड़ा झटका, अमेरिका की कोर्ट ने ऐप स्टोर के नियमों में ढील देने का दिया आदेश
Tips: अगर भूल गए हैं Google Pay का UPI PIN तो ऐसे करें चेंज, ये है सबसे आसान तरीका