Telecom Companies Hike Recharge Prices: हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को डेली डाटा प्लान्स के लिए अधिक खर्च करना पड़ रहा है.


इसके चलते कई यूजर्स अपने डाटा यूज पर ज्यादा  ध्यान देने लगे हैं ताकि उनका डाटा फटाफट खत्म न हो जाए. यहां हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप अपने मोबाइल डाटा को बचा सकते हैं.


Data Usage पर नजर रखें


सबसे पहले, यह जानना जरूरी है कि आपके फोन में कौन से ऐप्स सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं. आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर यह देख सकते हैं कि आपके डाटा का कितना यूज हो चुका है. इससे आपको पता चलेगा कि कौन से ऐप्स ज्यादा डाटा खा रहे हैं. 


बैकग्राउंड में Data Usage बंद करें


कई ऐप्स, जब आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, तब भी बैकग्राउंड में डाटा इस्तेमाल करते रहते हैं. यह डाटा यूज को बढ़ा सकता है. आप डाटा सेवर मोड का इस्तेमाल करके या ऐप्स के लिए बैकग्राउंड डाटा यूज बंद करके इसे रोक सकते हैं. इससे आपके डाटा की खपत कम होगी और आप अधिक समय तक डाटा का लाभ उठा पाएंगे.


HD वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करने से बचें


जब आप हाई-क्वॉलिटी वीडियो या म्यूजिक डाउनलोड या स्ट्रीम करते हैं, तो इससे डाटा  बढ़ जाता है. अगर आप डाटा बचाना चाहते हैं, तो लो-क्वॉलिटी वाले वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करें. आप Youtube, WhatsApp या Instagram जैसे ऐप्स की सेटिंग्स में लो-क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग या डाटा सेविंग का ऑप्शन चुन सकते हैं.


ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करें


जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तो ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करें. इससे आप डाटा बचा सकते हैं. आप गूगल मैप्स जैसे कुछ ऐप्स में ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करके मैप्स या कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप इंटरनेट के बिना भी उनका इस्तेमाल कर सकें.


Wi-Fi का इस्तेमाल करें


जब भी पॉसिबल हो, Wi-Fi का इस्तेमाल करें. Wi-Fi का यूज करने से आपके मोबाइल डाटा की यूसेज कम होती है और आप अपने मोबाइल डाटा को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:- 


स्टाइलिश लुक, दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा, कल लॉन्च होगा Moto G85 5G