Jio and Airtel Recharge Plan Hike: जियो और एयरटेल ने पिछले महीने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ाने को लेकर एलान किया था. जोकि आज यानी 3 जूलाई से लागू हो चुका है. अब यूजर्स को रिचार्ज करवाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. प्रीपेड, टॉपअप और पोस्टपेड प्लान मिलाकर जियो के कुल 19 प्लान के दामों में बढ़ोतरी की गई है. रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान जो पहले 155 रुपये का था वो अब बढ़कर 189 रुपये का हो गया है.


अब एयरटेल का 28 दिन वाला प्लान जो पहले 179 रुपये में मिलता था वो अब यूजर्स को 199 रुपये में मिलेगा. वहीं वोडाफोन इंडिया के बढ़े हुए दाम कल यानी 3 जुलाई से लागू किए जाएंगे. 


जियो प्लान्स के बढ़े हुए दाम


जियो का सबसे सस्ता प्लान जो 155 रुपये में मिलता था. वो अब 189 रुपये का मिलेगा, जिसमें आपको 28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा मिड रेंज के प्लान की बात करें तो 479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा. इसमें 56 दिनों के लिए आपको 1.5जीबी डेटा हर रोज मिलेगा. इसके बाद 666 रुपये वाला प्लान आज से 799 रुपये में मिलेगा. इसमें डेली 1.5जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 999 रुपये वाला प्लान बढ़ी हुई कीमतों के बाद 1199 रुपये में मिलेगा. 


इसमें आपको डेली 3जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 336 दिनों वाला प्लान पहले 1559 रुपये का था, जो कि अब बढ़कर 1899 रुपये का हो गया है. इसमें यूजर्स को डेली 24जीबी डाटा मिलेगा. वहीं अगर हम जियो के एक साल वाले प्लान की बात करें तो उसकी कीमत पहले 2999 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 3599 रुपये कर दिया है. इसमें आपको डेली 2.5 जीबी डेटा मिलेगा. 


एयरटेल प्लान्स के बढ़े हुए दाम


एयरटेल ने भी जियो की तरह अपने प्लान्स के प्राइस बढ़ाने का ऐलान किया था. बढ़े हुए दामों की बात करें तो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपये का था जिसे बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है. इसमें 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा डेली मिलेगा. इसके अलावा 84 दिन वाला प्लान अब यूजर्स को 509 रुपये में मिलेगा.


पहले इसका दाम 455 रपये था. वहीं 479 रुपये वाला प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा. इसमें आपको 56 दिनों तक डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 84 दिनों वाला प्लान पहले 719 रुपये का था. जिसे अब बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया है. अगर हम एक साल वाले प्लान की बात करें तो ये पहले 1799 रुपये का था, लेकिन आज से इसकी कीमत बढ़कर 3599 रुपये हो गई है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:-


क्या यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेगा iPhone 16? फीचर्स से लेकर डिजाइन तक जानें सब!