JIO True 5G: जियो लॉन्च करेगा True 5G, सबसे पहले इन चार शहरों में मिलेगी सर्विस
5G Service In India: जियो अपने यूजर्स के लिए दशहरा के दिन से चार बड़े शहरों में 5G बीटा सर्विस शुरू कर रहा है. इसके तहत ग्राहकों को 1 GBps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
रिलायंस जियो कल से True 5G की बीटा सर्विस चार शहरों में शुरू करेगी. ये बीटा सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से शुरू होंगी. कंपनी का कहना है कि ये सर्विस सही दुनिया की मोस्ट एडवांस 5जी सर्विस होगी. इसलिए इस सर्विस का नाम ट्रू 5G (True 5G) रखा गया है. जियो की तरफ से यूजर्स को बिना सिम बदले, 5जी सर्विस फ्री दी जाएगी और उन्हें फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलेगी.
यूजर्स के लिए जियो TRUE 5G वेलकम ऑफर
1. जियो ट्रू 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लॉन्च होगी.
2. इसके तहत ग्राहकों को 1 Gbps+ की स्पीड पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.
3. जैसे ही अन्य शहरों में 5जी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया जाएगा, उन शहरों में भी 5जी सर्विस मिलने लगेगी.
4. यूजर्स को बीटा ट्रायल के तहत 5जी सर्विस फ्री मिलेगी, जब तक कि उस शहर में कवरेज और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर नहीं कर लिया जाता.
5. जियो वेलकम ऑफर के तहत किसी भी ग्राहक को जियो सिम या हैंडसेट बदलने के जरूरत नहीं होगी, उन्हें ऑटोमेटिकली 5जी सर्विस मिलने लगेगी.
6. जियो, स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनियों के साथ मिलकर 5G हैंडसेट के लिए काम कर रहा है, ताकि डिवाइस के जरिए यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके.
बीटा सर्विस है ये
कंपनी का कहना है कि ये बीटा टेस्टिंग है. बीटा टेस्टिंग फुल लॉन्चिंग से पहले का ट्रायल फेज होता है, जिसमें कस्टमर्स के फीडबैक लिए जाते हैं. फिर जो फीडबैक आते हैं, उनके आधार पर चीजों में बदलाव किया जाता है. जियो का कहना है कि वह अपने 42.5 करोड़ यूजर्स को 5G सर्विस का नया अनुभव देना चाहती है. इसके जरिए भारत को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन करना है.
4G हो जाएगा पुराना
जियो का लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में 5G का आर्किटेक्चर तैयार हो और 4G नेटवर्क पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म कर दी जाए. इसके जरिए जियो यूजर्स को भी अलग तरह का एक्सपीरिएंस मिलेगा, फिर चाहे वो वीडियो कॉलिंग हो, गेमिंग हो, वॉइस कॉलिंग या फिर प्रोग्रामिंग.
ये भी पढ़ें-
Nokia के Waterproof 5G फोन ने मार्केट में ली एंट्री, खास फीचर्स के साथ यहां जानें इसकी कीमत