Jio Bharat J1 4G Launch: रिलायंस जियो ने भारत में अपने फोन के कलेक्शन को ब्रॉड करते हुए एक नया G फोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को Jio Bharat J1 4G के नाम से मार्केट में उतारा गया है. कंपनी ने पिछले साल ही भारत में जियो भारत फोन को लाइनअप किया था, जिसके बाद भारत V2 और जियो भारत V2 कार्बन को लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने जियो भारत B1 को भी लॉन्च किया था.
कंपनी ने अब Jio Bharat J1 4G को बाजार में उतारा है. ये एक 4जी कीपैड फोन है, जो नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लोगों तक पहुंचेगा. इस हैंडसेट में जियो ऐप की सारी सर्विस मिलती है. इसके अलावा, यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए जियोपे, कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए जिओसिनेमा का भी विकल्प मौजूद है. जियो का ये फोन बेहद कीफायती होने वाला है, जिसे लोग आसानी से खरीद सकते हैं. फोन का आउट डिस्प्ले भी देखने में बेहतर लग रहा है.
कितनी होगी कीमत
बात करें फोन के कीमत की तो इस पहले लॉन्च हुए फोन्स के मुकाबले अधिक कीमत पर लॉन्च किया गया है. जियो भारत J1 4G की कीमत 1799 रुपये रखा गया है, जो सिंगल ब्लैक/ग्रे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा. इस फोन को यूजर्स अमेजन से खरीद सकते हैं.
जानें इस फोन में क्या होगा खास
जियो भारत J1 4G नए डिजाइन के साथ आता है. इस फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 2,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. बड़ी बैटरी और स्क्रीन की बदौलत 4जी फीचर फोन कम बजट वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें लोग Jio TV की मदद से आराम से टीवी देख सकते हैं. बता दें कि ये एक लॉक डिवाइस है. इसका मतलब है कि इसमें केवल Jio सिम का उपयोग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
जानिए क्या है नई 'UPI वन वर्ल्ड' वॉलेट सर्विस? जिससे विदेशी लोगों को भारत आने पर मिलेगी मदद