Jio, BSNL और Airtel बेस्ट ब्रॉडबैंड प्लान, 500 रुपए में हाइस्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
पिछले कुछ समय से टेलीकॉम सेक्टर में सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसे देखते हुए Jio BSNL और Airtel ने बहुत सारे प्लान उतारे हैं. आज हम आपको 500 रुपए वाले कुछ चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं.
इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए देश की टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स की जरूरत के हिसाब से प्लान ला रही हैं. भारतीय टेलीकॉम बाजार में प्रीपेड प्लान की तरह अब ब्रॉडबैंड प्लान की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. जिसे देखते हुए Jio, BSNL और Airtel ने कई ब्रॉडबैंड प्लान मार्केट में उतारे हैं. सभी प्लान में आपको हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. अगर आप भी कोई अच्छा और सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लेने की सोच रहे हैं हम आपको जियो, बीएसएनएल और एयरटेल के 500 रुपये से कम वाले ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं.
Airtel का 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
Airtel के पोर्टफोलियो में यह काफी सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है. आपको इस प्लान में 40mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. दूसरे फायदों की बात करें तो कंपनी आपको एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रही है.
BSNL का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
फाइबर बेसिक का ये डेटा प्लान काफी अच्छा है. इस प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड से 3300GB डाटा मिलेगा. अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान की स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.
Jio का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान
Jio का यह सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है. आपको इस प्लान में 10mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. साथ ही आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. हालांकि, कंपनी इस प्लान में आपको प्रीमियम ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं देगी.