सिर्फ एक दिन में इस ऐप को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड, व्यूअरशिप में YouTube को भी किया फेल
IPL 2023: जियो सिनेमा ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल, इस ऐप को 1 दिन में 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
Jio Cinema Breaks Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है. 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें बाजी गुजरात टाइटंस ने मार ली थी. इस बार आईपीएल का प्रसारण जियो सिनेमा कर रहा है. कंपनी ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट 23,000 करोड़ में खरीदे हैं. अब ऐसा लगता है कि कंपनी का ये निर्णय एकदम सही था. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईपीएल के पहले मैच के दौरान करीब 6 करोड़ लोगों ने जियो सिनेमा ऐप के जरिए आईपीएल देखा. इसके साथ ही 1.6 करोड लोग ऐसे थे जिन्होंने लगातार मैच को एंजॉय किया. हैरानी की बात ये है कि इस ऐप को 1 दिन के अंदर 2.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
सिर्फ एक दिन में बनाया ये रिकॉर्ड
यूट्यूब का इस्तेमाल तो आप सभी अपने मोबाइल फोन में जरूर करते होंगे. यूट्यूब की मंथली व्यूअरशिप करीब 51.4 करोड़ है. आईपीएल के पहले मैच की कुल व्यूअरशिप 50 करोड़ के आसपास थी. यानी सिर्फ 1 दिन के जियो सिनेमा की व्यूअरशिप यूट्यूब के मंथली व्यूअरशिप के आसपास है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जियो सिनेमा स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग को लेकर लाइमलाइट में आया हो. इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान प्लेटफार्म पर 32 मिलियन यूजर्स ने फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच देखा था.
फ्री में ऐसे देख सकते हैं IPL
अगर आप भी आईपीएल का मजा फ्री में उठाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर लें. इसे आप प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बार आप आईपीएल को 12 भाषाओं और अलग-अलग कैमरा एंगल से देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें