Jio Cinema ने उड़ाई Netflix और Amazon Prime जैसे OTT ऐप्स की नींद, अब ₹29 से भी कम मिलेगा प्रीमियम प्लान
Jio Cinema New Plan: जियो सिनेमा ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीमियम प्लान पेश किया गया है, जिसकी कीमत बेहद कम है. इस प्लान में यूजर्स को सालभर के लिए प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा.
Jio: जियो टेलीकॉम कंपनी अपने Jio Cinema यूजर्स के लिए एक नया प्रीमियम प्लान लाई है, जिसकी कीमत 300 रुपये से भी कम है. इसमें सालभर के लिए प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले जियो ने पिछले महीने यानी अप्रैल में ही एड-फ्री मंथली प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 29 रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने एक फैमिली प्रीमियम प्लान भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 89 रुपये है.
जियो का नया प्लान
अब जियो ने अपने इस सबसे सस्ते प्लान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इससे भी सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है. जियो के अनुसार Jio Cinema के इस नए प्लान की कीमत 299 रुपये यानी 300 से भी कम रखी गई है. इस कीमत में इस पैक को आप सालभर के लिए खरीद सकते है. इसमें आप बिना विज्ञापन के HBO, Paramount, Peacock और Warner Bros की फिल्म और सीरीज देख जा सकते हैं.
इन प्रीमियम कंटेंट को यूज़र्स और 4K वीडियो फॉर्मेट में भी देख सकते हैं. इसी के साथ यूजर्स मूवी और वेब सीरीज को ऑनलाइन डाउनलोड करके भी देख सकते है. जियो सिनेमा का यह एड-फ्री प्लान (लाइव टेलीकास्ट और मैच छोड़कर) 1 डिवाइस के लिए ही मान्य होगा. आसान शब्दों में कहा जाए तो इस सालाना प्लान के तहत सिर्फ एक ही फ़ोन में प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी.
299 रुपये में सालभर की छुट्टी
जियो सिनेमा का यह नया 299 रुपये वाला प्लान जियो यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस प्लान को ऑफिसियल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन की मदद से खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इतने सस्ते में नया ऑफर ला कर दूसरी कंपनियां जैसे Netflix, Amazon Prime, Disney Plus Hotstar, Zee5, SonyLIV समेत कई प्लेटफॉर्म्स को चौंका दिया है.
इस प्लान के अलावा अगर आप जियो के प्रीपेड प्लान की बात करें आपको 349 रुपये के प्रीपेड प्लान में हर रोज 2.5GB डेटा और 100 SMS मिलते है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कालिंग, Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud का एक्सेस भी मिलता और सबसे जरुरी इसमें आपको Fancode का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री मिलता है, जिसके जरिए आप क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं.