बंद हुआ Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अब इस कंपनी का होगा सबसे सस्ता प्लान
Reliance Jio ने अपना 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है अब कंपनी ने इसकी जगह एक नया प्लान पेश किया है

नई दिल्ली: अगर आप Reliance Jio के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. कंपनी ने अपना लोकप्रिय प्लान अब बंद कर दिया है. जी हां अब ग्राहक Jio का 98 रुपये वाला प्लान रिचार्ज नहीं करा पाएंगे, कंपनी ने इस प्लान को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है. Jio ने 98 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को पिछले साल दिसंबर में अपडेट किया था. 98 रुपये प्लान, कंपनी का सबसे प्लान था जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी.
अब 129 रुपये का है शुरुआती प्लान
Reliance Jio अब सबसे किफायती प्लान 129 रुपये से शुरू होता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान में Jio to Jio कॉलिंग फ्री है. दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 1,000 मिनट मिलते हैं. प्लान में 300 SMS और जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Airtel के सस्ते प्लान
Airtel के तीन प्लान्स इस समय मार्केट में मौजूद हैं. जिनकी कीमत 98, 149 और 179 रुपये है. अगर विस्तार से बात करें तो Airtel के 98 रुपये वाले प्लान में 6 GB डेटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में रोज 2 GB डेटा मिलता है, और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. वहीं एयरटेल के 179 रुपये के प्लान में भी पिछले प्लान जैसे ही फायदे मिलते हैं.
Vodafone के सस्ते प्लान
Vodafone के 129 और 149 रुपये के प्लान में जो बड़ा फर्क है वो है सिर्फ इसकी वैलिडिटी का है. Vodafone के 129 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी और 149 रुपये के प्लान में28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं दोनों की प्लान्स में 2GB डेटा हर महीने मिलता है. साथ ही 300 SMS मिलते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
