Jio Down: Reliance Jio के नेटवर्क में आ रही दिक्कत, लाखों यूजर्स हो रहे परेशान
सुबह से ही रिलायंस जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे यूजर्स किसी को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये डाउन किस वजह से हुआ है.
![Jio Down: Reliance Jio के नेटवर्क में आ रही दिक्कत, लाखों यूजर्स हो रहे परेशान Jio Down: Problems in Reliance Jio's network, millions of users are unable to make calls and messages Jio Down: Reliance Jio के नेटवर्क में आ रही दिक्कत, लाखों यूजर्स हो रहे परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/82c27aaaa241d80598b0a4f6057a24fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में भारत में समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे. वहीं आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क नहीं आने से लाखों ग्राहक परेशान हो रहे हैं. दरअसल आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे से जियो का नेटवर्क डाउन है. जिससे यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जियो के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.
आ रही कॉलिंग में दिक्कत
रिलायंस जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कत के चलते यूजर्स न तो किसी को कॉल कर पा रहे हैं न ही किसी का कॉल रिसीव कर पा रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स को इंटरनेट यूज करने में भी परेशानी आ रही है. वहीं अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का बयान या जानकारी सामने नहीं आई है.
ट्रेंड करने लगा जियो डाउन
जैसे ही जियो का नेटवर्क डाउन हुआ वैसे ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #jiodown ट्रेंड करने लग गया. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जियो के नेटवर्क को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि "कई घंटों से न कोई कॉल कर पा रहे हैं न ही कोई मैसेज, काफी प्रॉब्ल हो रही है."
ट्रोल कर रहे यूजर्स
हाल ही में जब फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हुए थे तो रिलायंस जियो ने ट्विटर पर इसका मजाक उड़ाया था. कंपनी की तरफ से लिखा गया था, "ये इंटरनेट की प्रॉब्लम नहीं है, अपनी चैट को रिफ्रेश करना बंद कर दीजिए." जिसके बाद अब यूजर्स जियो का ये ट्वीट शेयर करते हुए उसे ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram क्यों हुए डाउन और कितना हुआ इससे नुकसान, जानें सारी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)