रिलायंस जियो ने JioFiber पोस्टपेड कैटेगरी में अपने यूजर्स के लिए कई नए प्लान की घोषणा की है, जिसमें पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक नया 'जीरो एंट्री कॉस्ट' प्लान 399 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस प्लान में 100 रुपये में एक एंटरटेनमेंट प्लान भी जोड़ सकते है. नए प्लान 22 अप्रैल से लागू होंगे. जीरो एंट्री कॉस्ट प्लान के तहत जियो यूजर्स को गेटवे राउटर, सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, जिसमें नया जियोफाइबर पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर फ्री इंस्टालेशन भी शामिल है.
टेलीकॉम कंपनी 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले अपने नए प्लान में अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट भी दे रही है. जियो ने कहा कि उसके यूजर्स 100 रुपये या 200 रुपये प्रति माह का अलग से भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. जियो के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है. इसकी वैधता 30 दिन की है.
अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट प्लान के तहत Jio यूजर्स को 14 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिनका इस्तेमाल बड़ी या छोटी स्क्रीन और कई डिवाइस पर किया जा सकता है. 14 ऐप्स में Disney+ Hotstar, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate, और ShemarooMe, Universal+, Voot Kids, JioCinema शामिल हैं.
Jio यूजर्स 399 रुपये प्रति माह के बेस प्लान के जरिए अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. एंटरनटेनमेंट प्लान के तहत 100 रुपये प्रति माह अलग से देने पर यूजर्स को यूजर्स के लिए 6 ओटीटी मिलेंगे. वहीं यूजर 200 रुपये प्रति माह में प्लान को अपग्रेड करके सभी उपलब्ध 14 ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मौजूदा JioFiber पोस्टपेड यूजर्स MyJio ऐप के माध्यम से नए एंटरटेनमेंट बोनान्ज़ा ऑफर में अपग्रेड कर सकते हैं. यूजर्स अपनी पसंद के एंटरटेनमेंट प्लान का चयन कर सकते हैं और सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए पहले पेमेंट कर सकते हैं. इस बीच, JioFiber प्रीपेड यूजर्स MyJio ऐप में पोस्टपेड में माइग्रेट करके नए प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नेटफिलिक्स अपने यूजर बढ़ाने के लिए और सस्ते कर सकता है अपने प्लान, ये है कंपनी की प्लानिंग
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिल सकता है फाइल शेयर करने का नया फीचर