Google Pixel Fold: गूगल अगले साल अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे Pixel Fold नाम से पेश किया जा सकता है. इस डिवाइस की डिजाइन Oppo के फोल्डेबल फोन Find N जैसी हो सकती है. गूगल के फोल्डेबल फोन में कंपनी की Tensor चिप मिलने की उम्मीद की जा रही है.
पिछले काफी समय से इसको लेकर खबरें भी सामने आ रही हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट में गूगल के इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले फीचर्स का खुलासा किया गया है. जानकारी के मुताबिक, डिवाइस की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200nits तक रहेगी. यहां हम आपको गूगल पिक्सल फोल्ड के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बता रहे हैं.
Google Pixel Fold Display
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेवलपर Kuba Wojciechowski ने दावा किया है कि गूगल पिक्सल फोल्ड में मिलने वाली इंनर और आउटर दोनों डिस्प्ले Samsung मेड डिस्प्ले होंगी. इसमें अंदर की तरफ मिलने वाली बड़ी स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 1840×2208 होगा. इसका साइज 123mmx148mm हो सकता है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200nits तक और एवरेज ब्राइटनेस 800nits हो सकती है. अब अगर इसमें इंनर डिस्प्ले की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनल डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन के हार्डवेयर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.
कैसा होगा कैमरा सेटअप
हालिया सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें मेन सेंसर 64MP का, अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर 12MP का और टेलीफोटो सेंसर 10.8MP का हो सकता है. फोन में अंदर की तरफ 8MP का कैमरा मिल सकता है. इसमें बाहर दिया गया सेल्फी कैमरा S5K3J1 सेंसर के साथ आ सकता है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि Google Pixel Fold फोन में Tensor चिपसेट मिल सकता है. बता दें, कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे साल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. आने वाले समय में फोन से संबंधित अन्य जानकारियां सामने आने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें-