Jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने बाजार में एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है. जी हां, दरअसल, रिलायंस जियो ने अपना 198 रुपये की कीमत वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 2GB इंटरनेट डेटा भी मिलता है. साथ ही इसमें कई सारे बेनिफिट्स भी दिए गए हैं. कंपनी के इस नए रिचार्ज प्लान से एयरटेल (Airtel) और बीएसएनएल (BSNL) की टेंशन जरूर बढ़ सकती है.


जियो का नया रिचार्ज प्लान


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि इसकी वैलिडिटी ज्यादा नहीं है. यह कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान माना जा रहा है. वहीं इसके अलावा कंपनी का 189 रुपये का रिचार्ज प्लान भी मौजूद है. इतना ही नहीं ज्यादा वैलिडिटी के लिए 198 रुपये के स्थान पर 199 रुपये का प्लान ले सकते हैं जिसमें कुछ ज्यादा वैलिडिटी मिलती है.


बता दें कि जियो के 198 प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ ही डेली 2जीबी डेटा दिया जाता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी महज 14 दिनों की है. साथ ही इस नए प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. ये नया रिचार्ज देश में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


199 वाले प्लान में मिलती है ज्यादा वैलिडिटी


दूसरी तरफ कंपनी का 199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में लोगों को 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोजाना ऑफर किया जाता है. इस प्लान में भी यूजर्स को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसों का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.


जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान


जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज भी काफी ट्रेंड में रहता है. इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही इसमें अनिलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं. वहीं इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. ऐसे में सस्ते प्लान की तलाश कर रहे लोगों के लिए जिया का यह प्लान काफी बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके अलावा इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 5जी इंटरनेट डेटा भी ऑफर किया जाता है. यह कंपनी के बेहतरीन प्लान्स में से एक माने जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


iPhone 16 लॉन्च से पहले ध़ड़ाम हुई iPhone 15 Plus की कीमत, यहां मिल रहा इतना सस्ता