Jio New Recharge Plan: वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद अब आज से रिलायंस जियो (Jio) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं. देश की इस सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने पिछले दिनों टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. ये बढ़ोतरी करीब 21 प्रतिशत थी. कंपनी ने घोषणा की थी नई टैरिफ दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. आइए देखते हैं अब कंपनी का कौन सा रिचार्ज प्लान कितने रुपये में आएगा.
28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
कंपनी के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह 75 रुपये का था, जो अब 91 रुपये का हो गया है. यह बेसिक प्लान है, इसमें महीने का 3 जीबी डेटा मिलता है. वहीं अनलिमिडेट प्लान में कंपनी का 129 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपये का हो गया है. इसमें भी यूजर को 28 दिन की ही वैलिडिटी मिलती है. वहीं 24 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान जो पहले 149 रुपये का आता था वो अब 179 रुपये का आएगा. 28 दिन की ही वैलिडिटी वाले एक और प्लान की कीमत पहले 199 रुपये थी, अब इसके लिए आपको 239 रुपये देने होंगे. इसी कैटेगरी में 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये खर्च करने होंगे.
56 दिन वाले प्लान में क्या बदलाव
कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी के लिए 2 प्लान उपलब्ध कराती है. इसमें पहला था 399 रुपये वाला, जिसके लिए अब यूजर्स को 479 रुपये देने होंगे. वहीं 444 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के लिए अब 533 रुपये चुकाने होंगे. इसमें भी 56 दिन की ही वैलिडिटी मिलती है.
84 दिन वाला प्लान
इस कैटेगरी में अब 329 रुपये वाले प्लान के लिए अब 395 रुपये देने होंगे. 555 रुपये वाला प्लान अब 666 रुपये का और 599 रुपये वाला प्लान 719 रुपये का हो गया है.
365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
मार्केट में साल भर की वैलिडिटी वाले कंपनी के 2 प्लान हैं. पहले जो प्लान 1299 रुपये का था उसके लिए अब यूजर्स को 1559 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं 2399 रुपये वाले प्लान के लिए 2879 रुपये देने होंगे.
डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगा
मेन प्लान के अलावा कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान की दरें भी बढ़ाईं हैं. आज से इनमें भी ये बदलाव लागू हो जाएगा. इसके तहत 51 रुपये वाला प्लान अब 61 में, 101 रुपये वाला प्लान 121 में और 251 रुपये वाला प्लान 301 रुपये में आएगा.
ये भी पढ़ें