2023 से JioCinema पर IPL की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री थी. यानी मोबाइल यूजर्स को मैच देखने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब यह बदल गया है. दरअसल, जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का विलय हो गया है. अब नए प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर IPL की स्ट्रीमिंग होगी और इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत पड़ेगी. आज हम आपको एक ऐसा रिचार्ज प्लान बता रहे हैं, जिससे आप मोबाइल पर फ्री में IPL के सभी मैचों का आनंद उठा पाएंगे.
Jio का 949 रुपये का प्लान
जियो का 949 रुपये वाला रिचार्ज पैक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा के हिसाब से कुल 168GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ उन्हें रोजाना 100 SMS, फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ कंपनी नए OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. भले ही यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा, लेकिन जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन तक रहेगा. इस बार IPL के मैच 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक यानी लगभग 65 दिनों तक चलेगें. ऐसे में आप IPL की शुरुआत से पहले यह रिचार्ज करते हैं तो आसानी से बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए अपने मोबाइल पर सभी मैच देख सकेंगे.
Airtel का यह प्लान देता है टक्कर
जियो के इस प्लान को Airtel 979 रुपये का प्लान टक्कर देता है. Airtel के प्लान में यह जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन अन्य बेनेफिट के मामले में यह जियो के मुकाबले का प्लान है. डेली 2GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिडेट कॉलिंग और 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ फ्री स्पैम अलर्ट, हर महीने फ्री हेलोट्यून्स और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसके जरिये सोनी लिव और चौपाल समेत 22 OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेट एक्सेस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-