नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है. कंपनी ने अब अपने जिओ फोन के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं, जिनमें 49 रूपये और 69 रुपये के प्लान शामिल हैं. आइए जानते हैं ग्राहकों को क्या कुछ फायदा मिलेगा इनमें...


जियो फोन के 49 रुपये वाला प्लान


इस 49 रुपये वाले प्लान में अब सिर्फ 14 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. लेकिन सिर्फ 2 जीबी डाटा ही कंपनी इस प्लान में ऑफर कर रही है. वहीं जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 250 मिनट्स मिलेंगे. इसके अलावा इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी.


जियो फोन का 69 रुपये वाला प्लान


जियो के इस प्लान की भी वेलिडिटी सिर्फ 14 दिनों की होगी. लेकिन इसमें कुल 7 जीबी डाटा मिलेगा, जोकि रोजाना के हिसाब से 500एमबी होगा. इस प्लान में जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.  जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 250 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी.


जियो फोन के लिए खास प्लान


यदि आप महीने का प्लान लेना चाहते हैं तो जियो का 75 रुपये का प्लान है आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में कंपनी 3 जीबी डाटा दे रही है. जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.  जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 500  मिनट्स मिलेंगे.


BSNL होली से पहले लेकर आया धमाकेदार ऑफर्स


BSNL ने अपने यूजर्स को होली से पहले खास तोहफा देने का एलान किया है. BSNL ने पिछले महीने 1,999 रुपये का खास प्लान लॉन्च किया था. कंपनी की ओर से इस प्लान में 71 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है. यह प्लान पहले 15 फरवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 29 फरवरी तक बढ़ा जिया है.


BSNL के जो भी यूजर्स नया रिचार्ज करवाने का सोच कर रहे हैं. उन्हें यह प्लान लेने पर 71 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी का फायदा हो सकता है. कंपनी ने 1,999 रुपये में एक और प्लान का एलान किया है. कंपनी 1,999 रुपये में 1 मार्च से 31 मार्च के बीच 60 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी देगी. हालांकि ये दोनों ही प्लान BSNL ने केरल सर्कल के लिए लॉन्च किए हैं.


यह भी पढ़े 



10,000 रूपये की कीमत में आते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स