365 दिन चलेगा Jio का ये नया प्लान, अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा FanCode
jio One Year Plan 2024: रिलायंस जियो का नया प्रीपेड प्लान फैनकोड स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ एक साल की वैधता प्रदान करता है. यह प्लान प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा के साथ आता है.
Reliance Jio के पास इस समय 46 करोड़ से ज्यादा लोगों का कस्टमर बेस है और अब जियो एक साल यानी 365 दिन तक चलने वाला नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है. इस प्लान का प्राइस 3333 रुपये रखा गया है. इसकी खास बात यह है कि इसमें FanCode का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है, जानकारी के लिए बता दें कि FanCode एक स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो कि क्रिकेट के साथ साथ फुटबॉल, फार्मूला-1 और दूसरे खेलों को भी स्ट्रीम करता है. इसकी मंथली प्लान की कीमत 200 रुपये है और सालाना पास की कीमत 999 रुपये. लेकिन Reliance Jio के इस पैक के साथ उसकी सब्सक्रिप्शन फ्री आती है.
Fancode की सब्सक्रिप्शन मिलेगी फ्री
Jio AirFiber और JioFiber के ग्राहकों के लिए भी Fancode की सब्सक्रिप्शन फ्री है. लेकिन उन्हें इसके लिए 1199 रुपये या फिर उससे ज्यादा वाला पैक खरीदना होगा. इसी के साथ Jio प्रीपेड यूजर्स को मौजूदा 398, 1198, और 4498 रुपये वाले पुराने प्लान के साथ भी यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगी.
3333 वाले प्लान में FanCode की सब्सक्रिप्शन तो फ्री मिलती ही है, साथ ही इसकी 365 दिन की वैलिडिटी की हिसाब से देखा जाए तो इसकी एक दिन की कीमत 9.13 रुपये है. इसमें यूजर को 365 दिन तक डेली 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग, और 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनेफिट्स में Jio Cinema, Jio TV और Jiocloud का भी फ्री एक्सेस है, लेकिन इसमें Jiocinema बेसिक वाला सब्सक्रिप्शन मिलेगा न की प्रीमियम वाला.
यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
इसी प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. अगर आपके क्षेत्र में Jio की सर्विस उपलब्ध है और आप भी 5G फ़ोन चला रहे हैं, तो आप भी अनलिमिटेड 5G डाटा वाले ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह Jio की वेबसाइट और उसके एप पर उपलब्ध हैं.
2999 रुपये वाले प्लान में मिलेगी ये सुविधा
दरअसल, जियो के पास एक 2999 वाला प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग. 100 SMS डेली, Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है बस एकमात्र ऑप्शन यह है कि इसमें FanCode का सब्सक्रिप्शन नही मिलता है, वह मिलता है 3333 रुपये वाले प्लान के साथ ही मिलता है.
ये भी पढ़ें-