Jio Phone Next: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी से बने नए शानदार स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट की घोषणा कर दी है. इस नए फोन में जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स शामिल होंगे. इस फोन में एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जिसे जियो और गूगल ने मिलकर विकसित किया है. हालांकि अभी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐलान किया गया है कि ये नया Jio Phone Next किफायती दामों पर मिलेगा. कंपनी इसे 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर मार्केट में लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो को लेकर क्या कुछ बोले मुकेश अंबानी, जानें उनकी बड़ी बातें
Jio Phone Next के फीचर्स
जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा फीचर्स और सभी एंड्रायड अपडेट्स भी मिलेंगे. फोन में वाइस असिस्टेंस, ऑटोमेटिक रीड अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, लेंग्वेज ट्रांसलेशन, स्मार्ट कैमरा जिसमें Augmented Reality Filters और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Jio Phone Next की कीमत और कलर
यह फोन आपको ब्लैक कलर में मिलेगा. इंडियन मार्केट के लिए खासतौर से बनाए गए जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं.हलांकि अभी जियोफोन-नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत काफी कम होगी. मुकेश अंबानी ने इस स्मार्टफोन को भारत ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है.
ये भी पढ़े: रिलायंस 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार, Google और JIO टीम ने डेवलप किया ‘Jio Phone Next’ स्मार्टफोन