Jio Best Plans: अगर आप भी किसी ऐसे Prepaid Recharge प्लान की खोज में है जो एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल चलता रहे, तो आज हम आपको उसी प्लान की जानकारी दे रहे है, इसी के साथ इसमें पूरे साल का प्राइम वीडियो भी मुफ्त है.
जियो का एनुअल प्लान
Jio अपने यूजर्स की जरूरतों और रेंज को देखते हुए कई प्लान पेश करता है, जियो 20 दिन, 1 महीना, 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान निकालती है, हालांकि जिसको पूरे साल के रिचार्ज की तलाश रहती है कंपनी इसके लिये खास प्लान ऑफर करती है. जियो के ऑफिशियल पेज से पता चला है की कंपनी यूजर्स को 3227 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है.
जियो के 3227 रुपये वाले प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी आपने इस प्लान को खरीद लिया तो एक साल की छुट्टी इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2GB डेटा यानी पूरे साल में 730 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है
इस प्लान की खास बात यह है की इसमें यूजर को 1 साल के लिए Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दी जा रही है प्राइम वीडियो के साथ ही इसमें, जियोक्लाउड, जियो टीवी का भी एक्सेस दिया जाएगा.
अन्य प्लान्स के विकल्प
इसके अलावा जियो के तरफ से ऐसे ही और 2 प्लान उपलब्ध है, जिसकी वैलिडिटी 1 साल या 365 दिन है, और इन प्लान की कीमत 2999 रुपये और 3333 रुपये है. 2999 वाले प्लान में यूजर को टोटल 912.5GB डेटा मिलेगा यानि हर रोज का 2.5GB डेटा और साथ ही जियो टीवी और जियो सिनेमा का एक्सेस भी मिलेगा, 3333 रुपये वाले प्लान में भी यूजर को 2.5GB डेटा हर रोज मिलता है, पर यह प्लान स्पोर्ट्स के चाहने वालो के लिए ख़ास है इसमें Fancode की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है जिसकी वजह से क्रिकेट या F 1 Race जैसे स्पोर्ट्स को देखने का लुत्फ़ उठा पाएंगे.