डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा JIO के इस प्लान को लेने पर फ्री में मिलता है मोबाइल फोन
रिलायंस JIO अपने ग्राहकों को एक ऐसा प्लान ऑफर करती है जिसे करवाने पर आपको एक मोबाइल फोन फ्री में दिया जाता है. साथ ही 2 साल तक आपको रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती.
![डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा JIO के इस प्लान को लेने पर फ्री में मिलता है मोबाइल फोन JIO plans that gives you a free 4g smartphone along with the recharge details here डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा JIO के इस प्लान को लेने पर फ्री में मिलता है मोबाइल फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/6da5c32cbae0299285bfe55dcb73d6421674725010019601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीकॉम जगत की जानी-मानी कंपनी रिलायंस जियो लगातार अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी का 5जी नेटवर्क देश के 100 शहरों से भी ज्यादा में अब उपलब्ध है. रिलायंस जियो ने नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास प्लान भी पेश किए. आज हम आपको रिलायंस जियो के उस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ एक मोबाइल फोन फ्री में दिया जाता है. जी हां, आपको एक 4G मोबाइल फोन फ्री में मिलता है. जानिए इस बारे में.
इन प्लान के साथ फ्री में मिलता है मोबाइल फोन
-रिलायंस जियो 1,999 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए ऑफर करती है जिसमें उन्हें 2 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 48 जीबी डेटा और एक जियो 4G फोन मुफ्त में दिया जाता है. इसके अतिरिक्त आपको जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. एक बार ये प्लान खरीदने के बाद आपको 2 साल तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है. हर महीने खुद-ब-खुद कंपनी आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज कर देती है. यानी आपको रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं लेनी है.
-जियो के 1499 रुपये के प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 24 जीबी डेटा और एक जियो फोन मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल तक होती है जिसमें आपको जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जियो फोन की खासियत
जियो का ये एक कीपैड फोन है जिसमें आपको 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इस मोबाइल फोन में आप फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि कई सोशल मीडिया ऐप्स चला सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें आपको एक अच्छा कैमरा भी मिलता है. कुल मिलाकर ये फोन उन लोगों के लिए अच्छा है जो एक सेकेंडरी फोन अपने साथ रखना पसंद करते हैं और उस पर ज्यादा रिचार्ज नहीं डलवाना चाहते.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, लोगों की नहीं रुक रही हंसी, जानिए आखिर ऐसा क्या लिख दिया..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)