जियो ने अपने रीचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है. जियो प्लान की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी. इस खबर के आने के बाद से लोग परेशान हैं. 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान्स के लिए अगले महीनें से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होगें. अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो एनुअल प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसी को लेकर हम आपको जियो के कुछ एनुअल्स प्लान्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें अभी रिचार्ज करके आप पैसे बचा सकते हैं.


चलिए जानते हैं जियो के कुछ एनुअल प्लान्स के बारे में.


2999 का एनुअल प्लान


जियो के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS के साथ डेली 2.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का ऐक्सेस भी मिलेगा. 


3662 का एनुअल प्लान


कंपनी इस प्लान में यूजर्स को साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS के साथ डेली 2.5GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को जियो टीवी, सोनी लीव, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 


3333 का एनुअल प्लान


इस प्लान में यूजर्स को भी पिछले प्लान के ही बेनिफिट्स मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी  FanCode सब्सक्रिप्शन का भी ऑफर मिलेगा, जिसके बाद स्पोर्ट्स लवर्स अपना स्पोर्ट्स देख सकेंगे.


3226 का एनुअल प्लान


इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS के साथ डेली 2GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स के अलावा सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.


3225 का एनुअल प्लान


इस प्लान में भी आपको बाकी प्लान की तरह बेनिफिट्स मिलेंगे. बस इसमें यूजर्स को ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.


3227 का एनुअल प्लान


इस प्लान में यूजर्स को सालभर के लिए Amazon Prime Video का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा बाकी सभी बेनिफिट्स पिछले प्लान की तरह ही मिलेंगे.


4498 का एनुअल प्लान


अगर आप OTT लवर हैं तो, 4498 का ये प्लान आपके लिए एकदम सही ऑप्शन रहेगा. क्योंकि कंपनी इसमें 15 OTT प्लेफार्म का एक्सेस दे रही है, जिनमें Amazon prime video, Disney+ hotstar, Sonyliv और ZEE5 जैसे और भी कई नाम शामिल हैं. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS के साथ डेली 2GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 78GB का एक्सट्रा डेटा भी मिल रहा है.


यह भी पढ़ें: Jio Plans Rate Hike: जियो यूज़र्स के लिए आई बुरी ख़बर, कंपनी ने बढ़ाई इन टैरिफ प्लान्स की कीमत