Republic Day Offer: प्रीपेड प्लान पर मिला शानदार ऑफर, मात्र ₹230 के रिचार्ज में फ्लाइट, स्विगी, और शॉपिंग पर मिलेगा ₹10,000 तक का डिस्काउंट
Jio Republic Day offer: जियो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक प्रीपेड प्लान पर शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्लाइट बुकिंग, रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग, और स्विगी ऑर्डर में भी फायदा होगा.

Jio: 26 जनवरी, 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. इस मौके पर भारत में बिजनेस करने वाली दुनियाभर की कंपनियां अपनी-अपनी सर्विस और प्रॉडक्ट्स पर भरपूर डिस्काउंट और कई तरह के खास ऑफर दे रहे हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रही रपब्लिक-डे सेल के बाद अब जियो ने भी अपने एक प्रीपेड प्लान पर बेहद शानदार रिपब्लिक-डे ऑफर दिया है.
जियो का रिपब्लिक-डे ऑफर
जियो ने अपने भारतीय यूजर्स के गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है. यह ऑफर जियो ने अपने एक वार्षिक प्रीपेड प्लान पर दिया है. जियो के इस प्लान की कीमत 2999 रुपये है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है. इस प्लान के साथ जियो अपने यूजर्स को कई खास ऑफर्स दे रही है. आइए हम आपको जियो के इस प्लान के बेनिफिट्स और इस पर मिलने वाले सभी खास ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
रोज मिलेगा अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा
जियो के इस प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों तक रोज 2.5GB 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा का एक्सेस भी मिलेगा. हालांकि, इस फ्री 5जी डेटा का यूज करने के लिए यूजर्स के पास 5जी फोन भी होना जरूरी है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. इस तरह से यह प्लान यूजर्स को सिर्फ 230 रुपये प्रति महीने का पड़ता है.
प्लान के खास फायदे
इस प्लान के साथ जियो ने सिर्फ रेगुलर बेनिफिट्स ही नहीं बल्कि और भी कई खास ऑफर्स दिए हैं.
- Swiggy Offer: इस प्लान के साथ यूजर्स को 299 रुपये का ऑर्डर करने पर 125 रुपये के दो स्विगी कूपन मुफ्त मिलेंगे.
- Ixigo Offer: इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को Ixigo से फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा.
- Ajjo Offer: इस ब्रांड से 2,499 रुपये का आइटम खरीदने पर यूजर्स को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर कुछ चुनिंदा प्रॉडक्ट पर ही उपलब्ध है.
- Tira Offer: 999 रुपये से ऊपर के कुछ चुनिंदा प्रॉडक्ट्स खरीदने पर यूजर्स को 1000 रुपये तक का 30% डिस्काउंट मिलेगा.
- Reliance Digital Offer: कम से कम 5000 रुपये की कुछ चुनिंदा प्रॉडक्ट्स को खरीदने पर यूजर्स को 10% का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के तहत अधिकतम 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
Republic Day offer on Jio' Prepaid Plan#RepublicDaySale #Jio pic.twitter.com/c8191NMGW9
— Devesh Jha (@Deveshjhaa) January 16, 2024
कब तक रहेगा ऑफर और कैसे होगा फायदा?
जियो ने इस ऑफर को सीमित समय के लिए जारी किया है. इस ऑफर की शुरुआत 15 जनवरी से हुई है. यूजर्स इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक उठा सकते हैं. यूजर्स माई जियो ऐप या जियो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस रिचार्ज को करने के बाद यूजर्स अपने माई जियो अकाउंट में जाकर सभी कूपन का यूनिक कोड पा सकते हैं, जिसे वो तमाम फायदा उठाते वक्त रिडीम कराएंगे, तो उन्हें ये सभी ऑफर्स मिल जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

